इंडिया न्यूज, वाशिंगटन।
Hurricanes in Kentucky अमेरिका के कई इलाकों में तूफान ने भारी तबाही मचाई है। इस तूफान से हजारों लोग तबाह हो गए हैं। अभी तक 50 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। वहीं तूफान के कारण अमेरिका के केंटकी में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। इस तूफाने के कारण कई इमारतें ढह गई जिस कारण काफी नुकसान भी हुआ है।
बता दें कि अमेरिका के राज्य केंटकी में शनिवार को तूफान आ गए जिसने भारी तबाही मचा दी। राज्य के मेफील्ड समेत कई इलाकों में तूफान के कारण अभी तक 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस त्रास्दी में मेफील्ड इलाके में मोमबत्ती के कारखाने को भारी नुकसान पहुंचा है।
केंटकी में तूफान को देखते हुए यहां के गवर्नर एंडी बेशियर ने आपातकाल की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीमें इलाके में मौजूद हैं और राहत व बचाव का काम लगातार जारी है।
क्रेगहेड काउंटी के न्यायाधीश मार्विन डे ने बताया कि उत्तरी आर्कन्सास के मोनेट मोनोर इलाके में बवंडर उठने के बाद इतनी तबाही मची है। वहीं मौके पर पुलिस एवं दमकलकर्मी मदद के लिए इलाके में पहुंच चुके हैं। कोलिन्सविले, इलिनोइस में बड़े पैमाने पर हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।
एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में एक फैक्टरी की इमारत ढह गई। इमारत ढहने के समय रात की पाली में काम कर रहे 100 से अधिक लोगों के उसमें होने की आशंका है। वहीं, आॅगस्टा, मिसौरी के पास के क्षेत्र में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे काफी नुकसान हुआ है।
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कर रही प्रयास India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abdul Rahman Makki : भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी…
प्रदेश में भाजपा के बन चुके 40 लाख से ज्यादा सदस्य : जेपी दलाल पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaisalmer Border : शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…
खेतों में खड़ी गेहूं व चने की फसल के लिए लाभदायक साबित होगी बारिश, पारा…