होम / If You Are Throwing Intoxicants Inside The Jail Then be Careful जेल के अंदर नशीला पदार्थ फैंक रहे हो तो हो जाएं सावधान

If You Are Throwing Intoxicants Inside The Jail Then be Careful जेल के अंदर नशीला पदार्थ फैंक रहे हो तो हो जाएं सावधान

• LAST UPDATED : March 14, 2022

If You Are Throwing Intoxicants Inside The Jail Then be Careful जेल के अंदर नशीला पदार्थ फैंक रहे हो तो हो जाएं सावधान

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।

If You Are Throwing Intoxicants Inside The Jail Then be Careful : अगर आप कैदियों के लिए नशीले पदार्थोें को जेल के बाहर से अंदर फैंक रहे हो तो सावधान हो जाईये,क्योकि जेल प्रशासन ने चारों तरफ सीसीटीवी कैमरें लगा दिए है । अब तिहाड़ जेल के बाहर से नशीला पदार्थ फेंकने वालों की खैर नहीं होगी।

जेल प्रशासन जेल के साथ साथ जेल के चारदीवारी के बाहर भी तीसरी आंख के जरिए इन पर नकेल कसने में जुट गया है। हाल ही में जनकपुरी मेन रोड पर आटो पर सवार एक युवक को जेल के भीतर नशीला पदार्थ फेंकते हुए देखा गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जेल प्रशासन ने इसकी शिकायत हरिनगर थाना पुलिस को दी है।

शिकायत मिलने पर हरिनगर थाना पुलिस ने फुटेज को खंगाला, जिसमें पुलिस को आटो का नंबर मिला है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर आटो की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

 

सीसीटीवी के बाद मामलों में आई है कमी If You Are Throwing Intoxicants Inside The Jail Then be Careful

जेल प्रशासन का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के बाद से मामले में कमी आई है। तिहाड़ के सभी जेल में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे की जद में तिहाड़ के भीतर का हिस्सा आता था, जिसकी वजह से बाहर से फेंके जाने वाले मादक पदार्थ, मोबाइल, सिगरेट और तंबाकू पर अंकुश नहीं लग पा रहा था।

परिणाम आने लगे हैं सामने

इसके बाद जेल प्रशासन ने जेल परिसर के चारों ओर से गुजरने वाली सड़कों पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। यह कैमरे जेल प्रशासन और हरिनगर थाने की ओर से लगवाए गए हैं। उसके बाद से इन सीसीटीवी कैमरों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और इसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं।

If You Are Throwing Intoxicants Inside The Jail Then be Careful

READ MORE :The Children Who were Abusing The Assistant Editor Had to Be Interrupted सहायक संपादक को गाली गलौच कर रहे बच्चों को टोकना पड़ गया भारी

Connect With Us : Twitter | Facebook