होम / चंडीगढ़ में संचालकों ने की ऑटो और कैब पर किराया सूची दिखाने की मांग

चंडीगढ़ में संचालकों ने की ऑटो और कैब पर किराया सूची दिखाने की मांग

• LAST UPDATED : April 12, 2022
  • चंडीगढ़ में संचालकों ने की ऑटो और कैब पर किराया सूची दिखाने की मांग
  • अब ज्यादा किराया वसूली पर लोग कर सकते है शिकायत दर्ज 

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़

यूटी परिवहन विभाग ने टैक्सी और ऑटो-रिक्शा ऑपरेटरों को दिए किराया सूची दिखाने के आदेश

यूटी परिवहन विभाग ने टैक्सी(Taxi) और ऑटो-रिक्शा(Auto-Riksha) ऑपरेटरों को अपने-अपने ऑटो / कैब पर किराया सूची दिखने को कहा है। हाल ही में विभाग ने एसी टैक्सी, नॉन-एसी टैक्सी, रेडियो ऑटो और साधारण ऑटो किराए पर लेने के लिए चार्ज होने वाली दरों को अधिसूचित किया है।

दरों से संबंधित विवरण एक अप्रैल से लागू

दरों से संबंधित विवरण विभाग की वेबसाइट www.chdtransport.gov.in से डाउनलोड या प्राप्त किया जायेगा। ये दरें शहर में एक अप्रैल से लागू हो गई थी।

Read Also : चंडीगढ़ में 18 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है स्वास्थ्य मेला

संचालकों को अधिसूचित किराया वसूलने को कहा

यूटी परिवहन विभाग ने चंडीगढ़ में चल रही टैक्सियों और ऑटो के संचालकों को अधिसूचित किराया दरों के अनुसार यात्रियों से दरें वसूलने को कहा है।

पंजीकृत डाक या ई-मेल के माध्यम से करें शिकायत दर्ज

इसके अलावा, विभाग ने जनता से अनुरोध किया कि यदि ऑपरेटरों द्वारा कोई अधिक दर वसूल की जाती है, तो वे राज्य परिवहन प्राधिकरण, (Sector-18-A)सेक्टर 18-ए के कार्यालय में पंजीकृत डाक(Post) या ई-मेल(E-Mail) के माध्यम से sta18-chd@ पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Read Also : Crime In Mohali परिवार के साथ खाना खाने गए व्यक्ति को तीन लोगों ने मारी गोली और कार लूट कर हुए फरार

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT