होम / Indian Olympians Track: सलीम और सुखविंदर ने भारतीय ओलंपियंस के लिए तैयार किया ट्रैक….‘अपने ओलम्पियंस’

Indian Olympians Track: सलीम और सुखविंदर ने भारतीय ओलंपियंस के लिए तैयार किया ट्रैक….‘अपने ओलम्पियंस’

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 21, 2021

संबंधित खबरें

नई दिल्ली/

Indian Olympians Track: खेल के सबसे बड़े मेला ओलंपिक के कुछ दिन ही शेष बचे हैं,  ऐसे में  देश से ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले साथियों और फैंस के लिए सलीम-सुलेमान ने एक गाना कंपोज किया है, जिसमें ‘अपने ओलम्पियंस’ को साथ मिला है।

‘अपने ओलम्पियंस’ एक प्रयास, लगन और सपना है टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने गई भारतीयों की टीम,  ये ट्रैक मुंबई बेस्ड एजेंसी स्पोर्टज इंटरेक्टिव नेओलंपिक चैनल की साझेदारी के साथ तैयार किया है,।

मीडिया से बातचीत करते हुए सलीम मरचेंट ने बताया कि, कंपोजर के तौर पर इस प्रोजेक्ट के लिए काम करना मेरे लिए प्रेणादायक रहा, मैं और सुलेमान दोनों हमेशा स्पोर्ट्स के लिए उत्साहित रहे हैं,  ये हमारे लिए एक खूबसूरत अनुभव रहा,  सुखविंदर और डी एमसी की एनर्जी ने इस गाने को और दमदार बना दिया है।

वहीं सुखविंदर सिंह ने कहा कि “इस गाने पर सलीम-सुलेमान जैसे बेहतरीन लोगों के साथ काम करना बेहद शानदार रहा, उन्होंने कहा उम्मीद करता हूं कि ये लगन, जोश, शब्द , आवाज़ और म्यूजिक को लोगों का प्यार मिलेगा, और ये दुआएं हमारे ओलम्पियंस को मदद करेंगी।”