होम / kabul Blast 9 स्कूली बच्चों की मौत

kabul Blast 9 स्कूली बच्चों की मौत

• LAST UPDATED : January 11, 2022

डिया न्यूज़, काबूल।

kabul Blast दशकों से धमाकों का दंश झेल रहा अफगानिस्तान तालिबान के सत्ता संभालने के बाद और दहल उठा है। अफगानिस्तान-पाकिस्तान की सीमा के नजदीक नांगरहार बम धमाका हो गया। इस विस्फोट में स्कूल में पढ़ने वाले 9 बच्चों की मौत हो गई है, वहीं कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है।

आतंकियों के निशाने पर बच्चे थे या फिर पुलिस चौकी kabul Blast

तालिबान गवर्नर कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि एक गाड़ी नांगरहार के लालोपुर में एक स्कूल के सामने से गुजर रही थी, अचानक से उसमें विस्फोट हो गया। जानकारी के अनुसार जहां धमाका हुआ वहां सुरक्षाबलों की पोस्ट थी, कुछ ही दूरी पर स्कूल था। तालिबानी सरकार यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है। क्या हमलावर पुलिस पोस्ट को निशाना बनाना चाहते थे या फिर उनके निशाने पर स्कूल था।

तालिबान को शक धमाके पीछे आईएसआईएस का हाथ kabul Blast

बता दें कि नांगरहार प्रांत के लालोपुर इलाके में यह धमाका उस जगह हुआ जहां आईएसआईएस काफी सक्रीय है। तालिबान को शक है कि इसके पीछे इस्लामिक स्टेट के आतंकियों का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता। बता दें कि तालिबान ने जब से अफगानिस्तान में सत्ता संभाली है तब से ही आईएसआईएस तालिबानी सरकार के सामने मुश्किलें खड़ी करता रहा है। इससे पहले भी काबुल के सैन्य अस्पताल के नजदीक इसी तरह का धमाका किया गया था। जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी।

Also Read: Corona Cases in America अमेरिका में एक दिन में 10 लाख केस, चिंता बढ़ी

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

kabul Blast
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT