होम / जेजेपी में बगावत पर कंवरपाल गुर्जर का बयान, सुलझ जाएगा मनमुटाव

जेजेपी में बगावत पर कंवरपाल गुर्जर का बयान, सुलझ जाएगा मनमुटाव

• LAST UPDATED : December 26, 2019

संबंधित खबरें

जननायक जनता पार्टी के विधायक राम कुमार गौतम के बागी तेवरों और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर ही गयी टिप्पणी के बाद हरियाणा की सियासत गर्मा चुकी है.कोई इस पर चुटकी ले रहा है तो कोई इसे उनका आंतरिक मामला बता रहा है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जेजेपी विधायक की दुष्यंत चौटाला पर की गयी टिप्पणी को उनका आंतरिक मामला बताया है. कंवरपाल गुर्जर ने कहा मुझे उम्मीद है कि वो आपस में बैठकर इसे सुलझा लेंगे. कई बार ऐसे मनमुटाव होते हैं, मैं इस पर कुछ नही कहना चाहता ये उनका आंतरिक मामला है.

बता दें बुद्धवार शाम जननायक जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और विधायक रामकुमार गौतम ने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि दुष्यंत चौटाला को भूलना नहीं चाहिए वो पार्टी विधायकों की वजह से उप-मुख्यमंत्री बने हैं. इसी के साथ उन्होंने दुष्यंत द्वारा बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर भी दुख जाहिर किया था.  

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT