जननायक जनता पार्टी के विधायक राम कुमार गौतम के बागी तेवरों और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर ही गयी टिप्पणी के बाद हरियाणा की सियासत गर्मा चुकी है.कोई इस पर चुटकी ले रहा है तो कोई इसे उनका आंतरिक मामला बता रहा है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जेजेपी विधायक की दुष्यंत चौटाला पर की गयी टिप्पणी को उनका आंतरिक मामला बताया है. कंवरपाल गुर्जर ने कहा मुझे उम्मीद है कि वो आपस में बैठकर इसे सुलझा लेंगे. कई बार ऐसे मनमुटाव होते हैं, मैं इस पर कुछ नही कहना चाहता ये उनका आंतरिक मामला है.
बता दें बुद्धवार शाम जननायक जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और विधायक रामकुमार गौतम ने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि दुष्यंत चौटाला को भूलना नहीं चाहिए वो पार्टी विधायकों की वजह से उप-मुख्यमंत्री बने हैं. इसी के साथ उन्होंने दुष्यंत द्वारा बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर भी दुख जाहिर किया था.