India News Haryana (इंडिया न्यूज), Government Holidays In September And October : छुट्टी के नाम से बच्चों के ही नहीं, बल्कि नौकरीपेशा वालों चेहरे खिल उठते है। अगस्त महीने में छुट्टियां रही तो अब जानते है सितंबर और अक्टूबर महीने में आने वाली छुट्टियों के बारे में। सितंबर महीना शुरू हो चुका है। बच्चे हो या बड़े हर किसी को छुट्टी का इंतजार रहता है। छुट्टी के दौरान सभी बच्चे मौज करते हैं, बड़े कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि सितंबर महीने में कितने दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सितंबर महीने में कितनी छुट्टियां रहने वाली है, तो हमारी यह खबर जरूर देखें।
सितंबर महीने के दो दिन जा चुके हैं। ऐसे में अगर सितंबर महीने में पड़ने वाली छुट्टियों के बारे में बात करें तो पहली छुट्टी 1 तारीख को ही थी, क्योंकि 1 तारीख को रविवार था। उसके बाद, अगली छुट्टी 8 सितंबर रविवार को होगी। इसके बाद, 14 और 15 को दूसरे शनिवार और रविवार के चलते 2 दिनों तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी। 22 और 23 सितंबर लगातार दो छुट्टियां हैं। जहां 22 सितंबर को रविवार है और 23 सितंबर को हरियाणा शहीदी दिवस है। ऐसे में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर 23 सितंबर को भी स्कूलों में छुट्टियां रहेगी। इसके बाद, 29 सितंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। इस प्रकार हरियाणा में लगभग 7 दिन स्कूल बंद रहेंगे।
Digvijay Chautala की बेटी तारा सिंह चौटाला के जन्म पर करवाया श्री अखंड पाठ
Dera Sacha Sauda : कैंसर व हृदय रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेगा डेरा सच्चा सौदा