अगले हफ्ते से हरियाणा में हो सकती है रजिस्ट्री-डिप्टी सीएम

कुरुक्षेत्र/राजीव अरोड़ा: कुरुक्षेत्र पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रजिस्ट्री मामले को लेकर कहा कि यदि नया सॉफ्टवेयर परिस्थितियों के अनुकूल रहा तो अगले हफ्ते से प्रदेश भर में रजिस्ट्रियां होनी शुरू हो जाएंगी, रजिस्ट्री घोटाले में तहसीलदारों के डेलिगेशन से मिलने की बात कहते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मामले को हर पहलू से देख रहे हैं। इतना ही नहीं दुष्यंत चौटाला ने  नई शिक्षा नीति को लेकर भी अपना बयान दिया उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने से युवा पीढ़ी को फायदा मिलेगा

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कुरुक्षेत्र के गांव लुखी पहुंचे थे जहां पहुंचकर उन्होंने जननायक जनता पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष डॉ जसविंदर खैरा के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टर जसविंदर खैरा के पिता सरदार रवैल सिंह खैरा के निधन से भारी क्षति हुई है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी  सलाह मशविरा पार्टी के निर्माण से लेकर अभी तक उनको मिलता रहा है ऐसे में उनका अचानक चले जाना एक भारी क्षति है उन्होंने कहा कि वह एक परिवार के सदस्य थे।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नई शिक्षा नीति पर बोलते हुए कहा कि फिलहाल केंद्र ने इसे जारी किया है प्रदेश स्तर पर जब इसकी गाइडलाइन आएगी तो सामने आएगा कि हरियाणा में किस तरह का फेरबदल होगा उन्होंने कहा कि इसमें यह स्पष्ट है कि नई शिक्षा नीति से तकनीकी और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से जब पूछा गया कि प्रदेश में रजिस्ट्री पर से बैन कब हटेगा तो उन्होंने कहा कि आज इस संबंध में निर्णय लिया जा सकता है अगर सॉफ्टवेयर सही से काम कर गया तो इस सप्ताह रजिस्ट्री पर से बैन खुल जाएगा

 

तहसीलदारों पर हुई कार्रवाई के संबंध में रेवेन्यू विभाग के कर्मचारियों का एकजुट होने पर जब उनसे पूछा गया तो इस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रेवेन्यू विभाग के कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल उनसे भी मिला था और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि अगर तकनीकी रूप से अधिकारियों की गलती है तो उन पर कार्रवाई होगी लेकिन किसी और की गलती का किसी और को खामियाजा भुगतना नहीं पड़ेगा उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस संबंध में गुरुग्राम के कमिश्नर जांच कर रहे हैं और उनकी जांच रिपोर्ट के बाद ही इस पर कार्रवाई होगी

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

Nuh News: नूंह में प्रवर्तन ब्यूरो की टीम पर बरसाए पत्थर, 2 पुलिसकर्मी हुए बुरी तरह घायल, मची अफरा- तफरी

हरियाणा के नूह से एक हैरार कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,…

23 mins ago

CM Nayab Saini: माता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर बहादुरगढ़ पहुंचे CM Saini, आयोजित कार्यक्रम का बने हिस्सा

हरियाणा के बहादुरगढ़ में आज माता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया…

32 mins ago

Dr. Vivek Joshi: सेवा के अधिकार अधिनियम में शामिल हुईं 9 सेवाएं, तय समय में करने होंगे अधिकारियों को जनता के काम

पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की 9 सेवाएं अब सेवा का अधिकार के अधिनियम में शामिल हो…

1 hour ago