इंडिया न्यूज ।
Last Date to Register For CUET is 30th April : कॉमन यूनिवर्सिट एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 2 अप्रैल से शुरु हो गए है । जो उम्मीदवार इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहता है वह 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है । वहीं इसके लिए रजिस्टेशन सीयूईटी की आफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा । वेबसाइट पर श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क भी निश्चित किया गया है ।
आवेदन की शुरूआती तारीख 2 अप्रैल, 2022
आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल, 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तारीख जून 2022
सीयूईटी 2022 एग्जाम की तारीख जुलाई 2022 फर्स्ट वीक
सीयूईटी अंतरिम आंसर की जुलाई 2022
आंसर के खिलाफ आब्जेक्शन दर्ज कराने की आखिरी तारीख जुलाई 2022
सीयूईटी फाइनल आंसर की जुलाई 2022
सीयूईटी 2022 का रिजल्ट बाद में जारी होगी तारीख
सीयूईटी 2022 मेरिट लिस्ट बाद में जारी होगी तारीख
सीयूईटी 2022 की काउंसलिंग प्रोसेस अगस्त 2022
कक्षा 10वीं की मार्कशीट
कक्षा 12वीं की मार्कशीट (परीक्षा दे रहे उम्मीदवारों को छूट)
पासपोर्ट साइज फोटो
आरक्षित श्रेणी प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
एक फोटो आईडी प्रूफ
उम्मीदवार के स्कैन किए हुए सिग्नेचर
सीयूईटी के अंतर्गत सामान्य/ ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है। जबकि एससी/ एसटी के लिए 400 रुपये है। पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
सीयूईटी की आफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें।
वेबसाइट के होम पेज पर स्थित सीयूईटी 2022′ लिंक पर क्लिक करें।
अब पहले वेबसाइट पर अपना लॉग इन रजिस्ट्रेशन करें। जनरेट किए गए क्रेडेंशियल के माध्यम से लॉग इन करें।
अब सीयूईटी 2022 एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सभी जानकारियां दर्ज करें।
कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और सहेज कर रखें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र और शुल्क भुगतान रसीद की एक-एक कॉपी का प्रिंट आउट लेकर रखें।