होम / विधान सभा अध्यक्ष की अकाली नेताओं को फटकार

विधान सभा अध्यक्ष की अकाली नेताओं को फटकार

• LAST UPDATED : March 16, 2021

संबंधित खबरें

चंड़ीगढ़/विपिन परमार

स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने अकाली दल के कुछ नेताओं को फटकार लगाई है,स्पीकर ज्ञान चंद ने कहा कि 10 मार्च को कुछ अकाली दल के विधायकों और उनके साथियों ने विधान सभा के बाहर सीएम मनोहर लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अंदर घुसे और मुख्यमंत्री के ऊपर हमला करने का प्रयास किया,और नरेबाजी करते हुए काले झंड़े भी दिखाए जिस पर विधान सभा स्पीकर ने सलाह देते हुए फटकार भी लगाई।

उन्होंने कहा लोकतंत्र के अंदर हर व्यक्ति को प्रोटेस्ट करने का अधिकार है, विरोध करने का अधिकार है लेकिन दूसरे की अभिव्यक्ति के भी कुछ अधिकार हैं, ऑफिशल प्रेस मीटिंग के अंदर हमला करने का प्रयास किया, डिस्टर्ब करने का प्रयास किया, जो हरियाणा विधानसभा का परिसर है उसके बारे में हमारे मार्शल और सिक्योरिटी इंचार्ज ने एक शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को दी थी, जानकारी मिली है उस मामले में एफआइआर दर्ज हो गई है, और 9 विधायकों के खिलाफ,अन्य के खिलाफ धारा 186, धारा 323, धारा 341, धारा 511 के तहत मामला दर्ज हुआ है, हमें उम्मीद है न्याय मिलेगा जिस प्रकार से मुख्यमंत्री के ऊपर हमला करने का प्रयास किया ऑफिशल प्रेस मीटिंग के अंदर डिस्टर्ब करने का काम किया जिस प्रकार से हरियाणा विधानसभा परिसर के अंदर नारेबाजी की हमारे विधायक के प्रिविलेज को डिस्टर्ब किया, 3 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है,  उसकी रिपोर्ट कल तक आ जाएगी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी साथ ही आगे ऐसी घटनाओं को लेकर s.o.p. बनाया जाएगा, विधानसभा में ऐसे 7 पॉइंट हैं जो विधानसभा में जा सकता है ऐसे बिंदुओं पर चेकप्वाइंट बनाए जाएंगे, जिससे पता चल सके कौन विजिटर या कोई व्यक्ति परिसपर के अंदर प्रवेश किया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT