Others

Leopard seen in Jind : डिडवाड़ा में दिखा तेंदुआ-वीडियो वायरल, गांव में मचा हड़कंप

  • वन्य प्राणी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर की जांच
  • टीम को नहीं दिखाई दिए कोई पद चिन्ह : निरीक्षक मनबीर सिंह

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Leopard seen in Jind : सफीदों उपमंडल के गांव डिडवाड़ा के समीप शुक्रवार देर सायं सड़क पार करते हुए एक तेंदुए की वीडिय़ों क्षेत्र में लगातार वायरल हो रही है। इस वीडियो वायरल होने के बाद गांव डिडवाड़ा ही नहीं बल्कि संपूर्ण क्षेत्र में हडकंप मच गया है। मामले की सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन्य प्राणी विभाग व सफीदों पुलिस को दी। सूचना पाकर वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनवीर सिंह व सदर थाना प्रभारी आत्मा राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन्य प्राणी विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर ग्रामीणों से बात की और तेंदुए के पदचिन्ह तलाशने की कोशिश की लेकिन टीम को रात में कोई पद चिन्ह दिखाई नहीं पड़े।

ना तो कहीं तेंदुआ दिखाई दिया और ना ही उसके कोई पद चिन्ह

काफी तलाश के बाद टीम वापिस लौट आई। टीम ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने तथा कोई सूचना मिलने या तेंदुए के दिखाई देने पर विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए। शनिवार सुबह फिर से टीम गांव में पहुंची और सर्च अभियान चलाया। इस सर्च अभियान में ना तो कहीं तेंदुआ दिखाई दिया और ना ही उसके कोई पद चिन्ह मिले। टीम इस जुगत में थी कि तेंदुए के चलने के निशान मिले और किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके। ऐसा भी अंदेशा भी जताया जा रहा है कि अगर तेंदुआ है तो शायद वह सफीदों की सीमा से निकल कर करनाल व पानीपत जिले की सीमा में प्रवेश ना कर गया हो।

Leopard seen in Jind : ग्रामीण का दावा उसने देखा तेंदुआ

गांव डिडवाड़ा के एक ग्रामीण सुरेंद्र गुर्जर का दावा है कि उसने स्वयं अपनी आंखों तेंदुआ को देखा है। उसने बताया कि वह हर रोज की तरह से करीब सायं पांच बजे अपने खेत में गया था। उसने देखा कि उसके खेत से कुछ दूर खड़े एक अमरूद के पेड़ से कोई जीव कूदा। वह घबरा कर एक ट्यूबवेल के कोठे पर चढ़ गया और वहां से तेंदुए का पिछला हिस्सा देखा। उसने फोन पर इसकी सूचना गांव के लोगों को दी और मौके पर कुछ लोग पहुंचे। कुछ ही देर के बाद उसने व लोगों ने तेंदुए का अगला हिस्सा देखा। उसके बाद तेंदुआ गांव गोली की तरफ  भाग गया। सुरेंद्र का कहना है कि तेंदुआ पूरा लाल नहीं बल्कि बीच के रंग का है और पूंछ लंबी है।

क्या कहते हैं गांव के सरपंच

गांव डिडवाडा के सरपंच राजन ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा तेंदुए को देखा गया है। उसके बाद वन्य प्राणी विभाग व पुलिस को सूचना दी गई थी। वन्य प्राणी विभाग व पुलिस के साथ मिल कर उन्होंने खेतों में सर्च अभियान चलाया था लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने चौकीदार के माध्यम से पूरे गांव में कई बार मुनादी करवा दी है कि लोग सचेत रहे और खेतों में अकेला नहीं समूह के रूप में लाठी-डंडों के साथ जाएं।

क्या कहते हैं वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक

वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनवीर सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही उनकी टीम गांव डिडवाड़ा पहुंची थी और सर्च अभियान चलाया गया था लेकिन कोई निशान नहीं मिले थे। टीम ने दोबारा शनिवार को भी पहुंच कर तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने गांव वालों को सचेत रहने के लिए कहा है। ग्रामीणों को चाहिए कि वे एहतियात के तौर पर अकेले खेत में ना जाए और अपने साथ लाठी व डंडा व चार्ज रखें। इसके अलावा सीमावर्ती जिलों पानीपत व करनाल की टीमों को भी अलर्ट किया गया है। इस मामले में उनकी टीम हर समय अलर्ट पर है। उनके सामने कोई साक्ष्य सामने नहीं आया है कि तेंदुआ देखा गया हो। जो वीडियो वायरल हो रही है, वह तीन महीने पुरानी बताई जा रही है।

Leopard Death Mystery : 5 साल 5 महीने बाद भी तेंदुए की मौत का नहीं खुल पाया राज

Man-eating Leopard Caught : आखिरकार तीसरे दिन कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ

 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Sushma Swaraj Award के लिए 25 दिसंबर तक मांगे आवेदन, जानें आवेदन की शर्तें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…

8 hours ago

Big Action Against Liquor Smugglers : अवैध शराब से भरा कैंटर पकड़ा, अंग्रेजी शराब की 100 पेटी बरामद

अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…

8 hours ago

Pollution Control Certificate : हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण पर सरकार की सख्ती, पॉल्यूशन कंट्रोल प्रमाणपत्र के लिए आपको करना होगा ये काम  

प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…

9 hours ago

Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला के पार्षद 72 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे, किस बात से खफा है पार्षद 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…

9 hours ago