होम / Madras High Court Recruitment 2022: MHC ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जानिए आवेदन अंतिम तिथि

Madras High Court Recruitment 2022: MHC ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जानिए आवेदन अंतिम तिथि

• LAST UPDATED : July 31, 2022

इंडिया न्यूज, Madras News (Madras High Court Recruitment 2022): मद्रास कोर्ट में एग्जामिनर, रीडर सीनियर बेलीफ, जूनियर बेलिफ सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकली हैं। एमएचसी ने 8वीं से 10वीं पास युवाओं के लिए 1412 पदों पर भर्ती निकाली है।

Madras High Court Recruitment 2022

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 22 अगस्त 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट mhc.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पदों के लिए एससी,बीसी उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 550 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती के माध्यम से जिले के रिक्त पद भरे जाएंगे। (Madras High Court Recruitment 2022)

पदों का विवरण

  • एग्जामिनर -118 पद
  • रीडर-39 पद
  • सीनियर बेलीफ-302 पद
  • जूनियर बेलीफ-574 पद
  • प्रोसेस सर्वर-41 पद
  • प्रोसेस राइटर – 03 पद
  • जेरॉक्स ऑपरेटर – 267 पद
  • लिफ्ट ऑपरेटर- 09 पद
  • ड्राइवर – 59 पद

उम्मीदवारो की सैलरी

चयनित उम्मीदवार जैसे एग्जामिनर, रीडर, ड्राइवर और सीनियर बेलीफ को शुरूआत में 32 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। अन्य पदों के लिए अलग-अलग सैलरी है जो कि वेतनमान 19,000 रुपए से 69,900 रुपए और 16,600 रुपए से 60,800 रुपए एवं 15,900 रुपए से 58,500 रुपए के आधार पर तय होगी।

पदानुसार शैक्षिक योग्यता विवरण

एग्जामिनर, रीडर, ड्राइवर और सीनियर बेलीफ के लिए कैंडिडेट को कम से कम 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। अन्य पदों के लिए योग्यता 8वीं पास या फिर 10वीं है। इसके अलावा निर्धारित क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव की भी मांग की गई है। (Madras High Court Recruitment 2022)

पदानुसार आवेदन के लिए आयु सीमा

  • अनुसूचित जाति (अरुण्थियार), अनुसूचित जनजाति और सभी जातियों की निराश्रित विधवाएं-18 वर्ष से 37 वर्ष
  • अधिकांश पिछड़ा वर्ग / विमुक्त समुदाय, पिछड़ा वर्ग (पिछड़ा वर्ग मुसलमानों के अलावा) और पिछड़ा वर्ग मुसलमान -18 से 34 वर्ष
  • अन्य /अनारक्षित श्रेणियों के लिए -18 से 32 वर्ष

पदों के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया

  • इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी । उसके आधार पर ही योग्य उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा ।

पदों के लिए आवेदन कैसे करें।

  • सबसे पहले एमएचसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • निर्धारित पद पर क्लिक करें और सभी जानकारी भर लें।
  • फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें अपने आवेदन का पूर्वावलोकन करें
    शुल्क जमा कर सबमिट कर दें

पदों के लिए आवेदन शुल्क

  • इन पदों के लिए ओबीसी/जनरल/अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 550/- रुपये का भुगतान करना होगा । वहीं एस/एटी श्रेणी के लिए कोई फीस नहीं होगी।

ये भी पढ़े: RCFL Recruitment 2022: RCFL ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकाली भर्ती, जानिए कब तक कर सकते है आवेदन

ये भी पढ़े: Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में अग्निवीर के 2800 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन अंतिम तिथि

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox