इंडिया न्यूज, Madras News (Madras High Court Recruitment 2022): मद्रास कोर्ट में एग्जामिनर, रीडर सीनियर बेलीफ, जूनियर बेलिफ सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकली हैं। एमएचसी ने 8वीं से 10वीं पास युवाओं के लिए 1412 पदों पर भर्ती निकाली है।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 22 अगस्त 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट mhc.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पदों के लिए एससी,बीसी उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 550 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती के माध्यम से जिले के रिक्त पद भरे जाएंगे। (Madras High Court Recruitment 2022)
चयनित उम्मीदवार जैसे एग्जामिनर, रीडर, ड्राइवर और सीनियर बेलीफ को शुरूआत में 32 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। अन्य पदों के लिए अलग-अलग सैलरी है जो कि वेतनमान 19,000 रुपए से 69,900 रुपए और 16,600 रुपए से 60,800 रुपए एवं 15,900 रुपए से 58,500 रुपए के आधार पर तय होगी।
एग्जामिनर, रीडर, ड्राइवर और सीनियर बेलीफ के लिए कैंडिडेट को कम से कम 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। अन्य पदों के लिए योग्यता 8वीं पास या फिर 10वीं है। इसके अलावा निर्धारित क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव की भी मांग की गई है। (Madras High Court Recruitment 2022)
हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर परिवार बच्चन परिवार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई…
अक्सर ऐसा होता है कि अनुष्का और विराट अपने प्यार के जलवे बिखेरते रहते हैं।…
लड़के की शादी से दो दिन पहले ही तब घर में मातम का माहौल बन…
इसी साल जो सबसे ज्यादा चर्चाओं में आंदोलन रहा वो है किसान आंदोलन। MSP की…
इस समय पाकिस्तान कि स्थति ऐसी बनी हुई है जिसे जानकर आपके पसीने छूटने लगेंगे।…
अक्सर बीजेपी विधायक सतपाल जांबा चर्चाओं में रहते हैं। वहीं अब हरियाणा के ये विधायक…