होम / Mahavir Phogat on Vinesh : विनेश का राजनीति में… द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट ने ये कहा

Mahavir Phogat on Vinesh : विनेश का राजनीति में… द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट ने ये कहा

• LAST UPDATED : September 21, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahavir Phogat on Vinesh : महिला पहलवान एवं कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट इन दिनों चुनाव प्रसार में जोरों से जुटी हुई है। 5 अक्तूबर को हरियाणा में चुनाव है और 8 अक्तूबर को नतीजे आ जाएंगे। इसी बीच द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट का कहना है कि पूर्व विनेश को सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा केवल फायदा उठाने के लिए ही राजनीति में लेकर आए हैं। उन्हें कितना फायदा मिलता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Mahavir Phogat on Vinesh : विनेश का राजनीति में आने का कोई विचार नहीं था

महावीर फोगाट ने पुन: कहा कि पहलवान विनेश का राजनीति में आने का किसी भी तरह से विचार नहीं था। परिवार का केवल यही प्रयास था कि विनेश 2028 में होने वाले ओलिंपिक को लेकर अब तैयारी करे और गोल्ड लाकर देश की झोली में डाले।

विनेश फोगाट ने कहा

वहीं कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश का कहना है कि उसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का पूर्ण विकास और जनहित की नीतियों को आगे ले जाना है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर वे इन लक्ष्यों को अधिक प्रभावी तरीके से पूरा कर सकेगी, ऐसा उसे पूर्ण विश्वास है। विनेश की लोकप्रियता और उनके खेल क्षेत्र में दिए गए योगदान को देखते हुए इस निर्णय को कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Haryana Election 2024: ‘हम किसी के भरोसे नहीं रहेंगे…’, चुनाव से पहले एक्शन मोड में आए चंद्र शेखर आजाद

Haryana Election 2024: ‘भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा सेटिंग करने वाले ‘, किरण चौधरी ने कांग्रेस के काले कारनामों से उठाया पर्दा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT