होम / Make Online Corrections in The Forum by March 15 फार्म मेंं ऑनलाइन सुधार 15 मार्च तक करें

Make Online Corrections in The Forum by March 15 फार्म मेंं ऑनलाइन सुधार 15 मार्च तक करें

• LAST UPDATED : March 13, 2022

Make Online Corrections in The Forum by March 15 फार्म मेंं ऑनलाइन सुधार 15 मार्च तक करें

इंडिया न्यूज ।

Make Online Corrections in The Forum by March 15 : जो उम्मीदवार जिसने फार्म भरते हुए कोई त्रुटि कर दी थी वह 15 मार्च तक उसमे सुधार कर सकता है । कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल आवेदन फॉर्म में करेक्शन विंडो खोल दिया है। रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवार यदि अपने एप्लिकेशन फॉर्म में किसी तरह का कोई सुधार करना चाहते हैं तो वे आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल 2022 आवेदन पत्र सुधार करने की सुविधा 15 मार्च तक है। जिन उम्मीदवारों ने अपना एसएससी सीएचएसएल आवेदन पत्र 2022 सफलतापूर्वक जमा किया है और शुल्क का भुगतान किया है, वे आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। उन्हें पहली बार एसएससी सीएचएसएल के संशोधित आवेदन के लिए 200 रुपये का सुधार शुल्क देना होगा, और दूसरी बार 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

तीन चरणों में होगा परीक्षा का आयोजन Make Online Corrections in The Forum by March 15

यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। पहले चरण यानी एसएससी उऌरछ टियर-1 परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को टीयर-2 परीक्षा में शामिल होना होगा। टियर-2 परीक्षा की तारीखों की घोषणा टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद रिलीज की जाएगी। टीयर-2 परीक्षा के बाद स्किल्स और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट होगा।

आवेदन में बदलाव के लिए अपनाएं ये प्रोसेस

स्टेप 1. एसएससी सीएचएसएल की आफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।

स्टेप 2. बिना किसी गलती के वैलिड एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन का उपयोग करके अकाउंट ओपन करें।

स्टेप 3. फिर लॉग इन बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4. उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल 2022 आवेदन पत्र के डिटेल्स में बदलाव कर सकते हैं।

स्टेप 5. अंतिम सबमिशन से पहले सही किए गए सभी डिटेल्स को क्रॉस-चेक करें।

Make Online Corrections in The Forum by March 15

READ MORE :Trains And Buses Will Run For Shri Khatu Shyam Mela till March 15 श्री खाटू श्याम मेले के लिए ट्रेन व बसें चलेंगी 15 मार्च तक

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT