India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former Mayor Renu Bala : हरियाणा विधानसभा चुनाव के दरमियान भाजपा में बगावत के सुर जारी है। करनाल सीट को लेकर भी भाजपा में नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी बरकरार है। नाराजगी भी इतनी कि पूर्व मेयर रेणु बाला को मनाने गए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सैनी को खाली हाथ लौटना पड़ा।
बता दें कि सीएम नायब सैनी अब करनाल की जगह लाडवा से चुनाव लड़ रहे हैं। करनाल सीट पर रेणु बाला गुप्ता और जगमोहन आनंद टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, पार्टी पूर्व मेयर रेणु बाला को दरकिनार कर जगमोहन आनंद को टिकट दिया, जिसके बाद से करनाल में भाजपा दो फाड़ हो गई। रेणु बाला टिकट न मिलने के कारण बगावत पर उतर आई हैं। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगी।
रेणु बाला की नाराजगी का पता चलते ही सीएम नायब सैनी उन्हें मनाने के लिए उनके घर पहुंचे थे और उनके बाद आज खुद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी रेणु बाला को मनाने उनके आवास पहुंचे, लेकिन दोनों नेताओं को बेरंग लौटना पड़ा। मनोहर लाल और रेणु बाला गुप्ता के घर में काफी देर मीटिंग चली, लेकिन मीटिंग किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। संशय बरकरार है कि रेणु बाला करनाल से भाजपा उम्मीदवार का साथ देंगी या नहीं ?
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जब इतना बड़ा कार्यक्रम होता है तो ऐसा अक्सर होता है। रेणु बाला गुप्ता चुनाव लड़ना चाहती थी। मुझे विधायक और सांसद बनाने में इनका काफी सहयोग रहा है। साथ नायब सैनी को विधायक बनने में इन्होंने सहयोग किया था। इनकी बहुत बड़ी टीम है जो 10 सितंबर को फैसला लेगी। खट्टर ने कहा मुझे अपेक्षा है कि ये फैसला लेकर भाजपा के उम्मीदवार को जिताकर बीजेपी की तीसरी बार सरकार लाने में हमारे साथ होंगी।