भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया. हरियाणा के सभी जिलों में सुशासन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम किए गए. गुरुग्राम के सेक्टर- 43 स्थित पावर ग्रिड के एमपी ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम का सभी जिला मुख्यालयों, सब डिविजन, तहसील व ब्लॉक स्तर पर वेब कास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया.
सीएम मनोहर लाल ने 22 जिलों की अपडेट वेबसाइट, एंप्लॉइमेंट पोर्टल, लोकायुक्त पोर्टल, 7 जिलों के मॉडर्न रिकॉर्ड रूम, ऑनलाइन फिल्म शूटिंग परमिशन और इंसेंटिव परमिशन, सरल पोर्टल पर अतिरिक्त सेवाओं का शुभारंभ किया है,
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा – शासन को सुशासन बनाने की हर किसी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कर्मचारियों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वे प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता के लिए काम करें. समय सीमा के अंदर काम होना चाहिए. सिस्टम को समझकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी पहचान सरकारी कर्मचारी और अधिकारी की है, उसी तरह से काम भी करना होगा. हमें जनता को सुशासन देना होगा.
सीएम ने कहा कि नियम अनुसार जनता को संतुष्ट करना ही हमारा उद्देश्य है, हम सिर्फ नियमों के अधीन नहीं, जनता के अधीन हैं, हमारे काम के बीच जो नियम रोड़ा बनेंगे हम उनको बदल देंगे. क्योंकि आवश्यकताओं के अनुसार कई बार नियम भी बदल दिए जाते हैं.
अपने संबोधन में सीएम मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार करने वालों को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने का उपाय तलाशना. लोग भ्रष्टाचार करने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं. हमारी कोशिश है कि ई गवर्नेंस को बढ़ाया जाए क्योंकि इसके बढ़ने से ही भ्रष्टाचार कम हो सकता है. सीएम ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार की जड़ पकड़ में ना आए तो मुंडी पकड़ लो, लेकिन भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए. इस दौरान सीएम मनोहर लाल शायराना अंदाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेश दिया. सीएम ने कहा
वो मेरा दोस्त है सारे जहाँ को है मालूम.
दग़ा करे वो किसी से तो शर्म आए मुझे
सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा आज प्रदेश में हर काबिल व्यक्ति नौकरी पा रहा है. म्हारा गांव, जगमग गांव योजना के तहत 4200 गांव में 24 घंटे बिजली पहुंच रही है. बिजली कर्मियों की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने बहुत जोखिम भी उठाया है. उन्होंने कहा कि बाकी के गांवों में भी 24 घंटे बिजली पहुंचाने का काम किया जाएगा.
सीएम मनोहर लाल ने बताया कि लिंगानुपात में हरियाणा 922-923 तक पहुंच गया है. अंत में सीएम मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों से अपील की हरियाणा एक है हरियाणवी एक है, कोई भी अपने आप को वर्गों में बांटकर ना देखे.
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना की समालखा चौकी पुलिस टीम ने…
जींद में डीएससी समाज नायब सैनी का करेगा ऐतिहासिक सम्मान समारोह नायब सैनी ने काटा…
25 नवंबर से 1 दिसंबर तक विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी सुनाएंगी कथा राज्यपाल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Scam In Labour Fund : हरियाणा में बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fraud In Vehicle Registration : फतेहाबाद में वाहन पंजीकरण के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : स्थानीय एक अदालत ने नशा तस्कर को…