चंडीगढ़/विपिन परमार: सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की आढ़ती एसोसिएशन और राइस मिलर्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ करीब चार घण्टे तक दो चरणों मे बैठक हुई, बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए कहा कि इनलोगों से MSP पर खरीद करने को लेकर बातचीत की गई है
डिप्टी सीएम ने कहा कि आढ़तियों की मांग थी ओपन मार्किट के बराबर लोकल मार्केट का रेट रहें, इसी के चलते मार्किट फ़ीस जो पहले 4 फीसदी थी उसे घटाकर 1 फ़ीसदी किया गया है, आढ़तियों का सुझाव था मार्किट में अन्य ट्रेड को खरीद के लिए परमिशन देने के लिए एक कमेटी गठित की गई है, कमेटी में ACS कृषि विभाग ,ACS खाद्य आपूर्ति विभाग और वित्त सचिव की बनाई है जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये कमेटी मंडी में अन्य वैकल्पिक व्यापार को मंजूरी दी जाए इस पर रिपोर्ट देगी ये कमेटी आढ़तियों से कल भी चर्चा करेगी, जो फीस पहले 4 फीसदी थी अब वो नए एक्ट के तहत 1 फीसदी कर दी गई है, किसानों और आढ़तियों की सहमति के आधार पर पेमेंट दी जाएगी, किसान मेरा फसल मेरा ब्यौरा पर किसान अगर कहेगा उसको पेमेंट सीधी चाहिए तो पेमेंट किसान को सीधी पेमेंट होगी ये सहमति बनी है
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा ने 25 सितम्बर से खरीद की अनुमति मांगी थी जो अभी नहीं मिली हम 1 अक्टूबर से खरीद के लिए तैयार हैं ।राइस मिलर्स से बात हुई है उनके सहमति से मिल में भी खरीद केन्द्र बनाएगें
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रम उन लोगों ने फैलाया जिनके खुद हस्ताक्षर करें हुए प्रपोजल सामने आए हैं, 1 अक्टूबर से जब MSP पर खरीद होगी इनके फैलाए भ्रम दूर होंगे
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…