इंडिया न्यूज, मैरीलैंड।
Miracle of Science दुनिया में कई हैरतअंगेज मामले ऐसे हैं, जिसे एक बार सुन ले तो हर कोई हैरान रह जाता है। जी हां, अमेरिका के डॉक्टरों ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है। डॉक्टरों ने जेनेटिकली मोडिफाइड सुअर के दिल को एक बुजुर्ग (57) के शरीर में ट्रांसप्लांट कर दिया है। इस बारे यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल के डॉक्टरों ने बताया कि सर्जरी लगभग 7 घंटे तक चली। हालांकि, ये ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा या नहीं इसके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
बता दें कि मैरीलैंड निवासी डेविड बेनेट लंबे समय से हार्ट की समस्या का सामना कर रहे थे। परेशानी ज्यादा बढ़ने और आखिरी आप्शन के तौर पर सुअर का दिल ट्रांसप्लांट करने का विचार बनाया क्योंकि चिकित्सकों का कहना था कि मेरे सामने दो ही ऑप्शन हैं मौत या फिर ट्रांसप्लांट। सर्जरी करने वाले डॉ. बार्टली ग्रिफिथ ने कहा कि सर्जरी के बाद मरीज के चेहरे पर मुस्कान देखकर अच्छा लग रहा है। अगर यह सर्जरी सफल हो जाती है तो ये विज्ञान के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा चमत्कार साबित होगा। ट्रांसप्लांट के बाद सुअर का दिल ठीक तरह से काम कर रहा है। फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही है।
ऑर्गन ट्रांसप्लांट की रिपोर्ट्स में सामने आया है कि सुअर का दिल इंसान में ट्रांसप्लांट करने के लिए सही और उपयुक्त होता है, पर इसके एक सेल्स में एक अल्फा-गल शूगर सेल होता है जिसे इंसान का शरीर एक्सेप्ट नहीं करता। इस वजह से मरीज की मृत्यु भी हो सकती है।
Connect With Us: Twitter Facebook