होम / विधायक देवेंद्र बबली ने किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों का हाल मिला बेहाल

विधायक देवेंद्र बबली ने किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों का हाल मिला बेहाल

• LAST UPDATED : December 20, 2019

जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने गुरुवार रात चंडीगढ रोड स्थित नगर परिषद में बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चौकीदार के अलावा अधिकारी नदारद मिले और उनके नंबर भी स्विच ऑफ मिले. ऐसा होने पर विधायक का पारा गर्म हो गया. जब विधायक नगर परिषद के इस रैन बसेरे का निरीक्षण कर रहे थे तो अचानक उनके सामने एकाएक दीवारों पर लगी टाइल्स गिरनी शुरू हो गई. जिससे विधायक खुद भी चोटिल होने से बच गए.

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली का कहना है ठंड के मौसम में मुसाफिरों को रात बिताने के लिए सरकार ने रेन बसेरों का प्रबंध किया हुआ है. रेन बसेरों की व्यवस्था का औचक निरिक्षण किया जा रहा है ताकि रात्री के समय इन रैन बसेरों में आश्रय लेने वाले मुसाफिरों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े. नगरपरिषद में बने रेन बसेरे सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खानापुर्ती हुई है. दिवारों से गिरी टाइलों पर देवेंद्र बबली ने कहा इससे रात के समय यंहा सोने वाले लोगों के साथ हादसा हो सकता था, इसका जिम्मेदार कौन होता. बबली ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.