होम / Modi Government Big Decision अब एक होंगे दिल्ली के तीनों नगर निगम

Modi Government Big Decision अब एक होंगे दिल्ली के तीनों नगर निगम

• LAST UPDATED : March 22, 2022

Modi Government Big Decision

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Modi Government Big Decision देश की राजधानी दिल्ली की तीनों नगर निगमों को एक करने के फैसले पर केंद्र सरकार (Central Government) ने आज मुहर लगा दी। अर्से से इन तीनों नगर निगमों (उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी) को एक करने की चर्चाएं लगातार चल थीं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली चुनाव आयुक्त को इस संबंध में एक पत्र के जरिये प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव में बताया गया था कि किस तरह उक्त तीनों नगर निगमों के मेयर ने इन्हें एक करने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा।

जानिए तीनों नगर निगमों के मेयर ने प्रस्ताव में क्या कहा था

तीनों नगर निगमों के मेयर ने गृह मंत्रालय को भेजे प्रस्ताव में कहा था कि निगमों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है, जिसके कारण कॉरपोरेशन कर्मियों को सैलरी मिलने में देरी हो रही है। यही नहीं, तीनों मेयर ने यह भी कहा था कि आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण नगर निगमों में विकास के काम भी प्रभावित हो रहे हैं और ऐसे में इन्हें एक करने की जरूरत है।

खर्च कम होंगे, राजस्व समान रूप से प्रयोग हो सकेगा

दक्षिणी नगर निगम के मेयर मुकेश सुर्यान, उत्तरी नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह और पूर्वी के श्याम मेयर सुंदर अग्रवाल हैं। इन तीनों ने प्रस्ताव में यह भी कहा था कि तीनों निगमों को एक करने से खर्च कम किए जा सकेंगे और राजस्व समान रूप से दिल्ली के पूरे क्षेत्र में इस्तेमाल हो सकेगा। उन्होंने कहा था कि मौजूदा हालात में उत्तरी व पूर्वी निगम के मुकाबले दक्षिणी निगम का राजस्व ज्यादा है। वहां फंड की ज्यादा समस्या नहीं है।

Read Also : Haryana Budget Update News Today विपक्ष मांगें मनवाने के लिए सरकार पर दबाव नहीं बना सकता : मुख्यमंत्री

Also Read: Punjab Cm Annoucement In Assembly Session शहीद-ए-आजम की शहीदी दिवस पर पंजाब में रहेगा अवकाश

Also Read: Hudda Attacks on Budget आशा व आंगनबाड़ी वर्कर्स की हुई अनदेखी 

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox