नई दिल्ली/
Covid-19: महामारी की दूसरी लहर देश में चरम पर है,जो कि थमने का नाम नहीं ले रही, बता दें देश में बीते 24 घंटो में 1.52 लाख मामले सामने आए हैं, गंभीर समस्या को लेकर दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल का कहना है, कि दिल्ली में चौथी लहर ज्यादा खतरनाक है, वैक्सीनेशन पर जो सरकार की तरफ से पाबंदियां लगीं हैं उन्हें जल्द खत्म करना चाहिए, जिससे हर व्यक्ति विशेष को वैक्सीन दी जा सके।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पहली बार एक दिन में इतने ज्यादा संक्रमितों की पहचान हुई है, पिछले 24 घंटे में 90,328 लोग ठीक भी हुए और 838 लोगों की मौत हुई. मौत के मामले में इस साल दूसरी बार एक दिन में 800 या इससे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है, इससे पहले 8 अप्रैल को 802 लोगों की मौत हुई थी।
राजधानी दिल्ली में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 10-15 दिन में कोरोना (Covid-19) बहुत तेजी से बढ़ा है, यहां कोरोना की यह चौथी वेव है, पिछले 24 घंटे में 10,732 केस आए हैं, स्थिति बहुत चिंताजनक है।
हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं लेकिन शनिवार को सरकार ने मजबूरी में कुछ पाबंदियों के आदेश दिए हैं, इस वक्त का पीक नवंबर से भी खतरनाक है, उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के 65% मरीज 35 साल से कम उम्र के हैं, कोरोना साइकल तब ही खत्म होगी, जब वैक्सीनेशन होगा, केंद्र सरकार ने बहुत पाबंदियां लगा रखी हैं, मेरा केंद्र से निवेदन है कि वो पाबंदियां हटा दें।
पाबंदियों में घिरी दिल्ली
.दिल्ली में अब अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 और शादी समारोह में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे
.रेस्टोरेंट और बार भी अब अपनी सीटिंग कैपेसिटी की 50% क्षमता के साथ काम करेंगे।
मैट्रो में भी एक कोच में सीटिंग कैपेसिटी के 50% ही लोग यात्रा कर सकेंगे
बसों में एक समय मे 50% क्षमता के साथ ही यात्री यात्रा कर सकेंगे
सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स भी 50% क्षमता के साथ ही चलेंगे
फ्लाइट के जरिए महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को यात्रा से करीब 72 घंटे तक पुरानी RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
साथ ही जो लोग महाराष्ट्र से बिना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के आएंगे, उन्हें 14 दिन क्वारैंटाइन किया जाएगा।