इंडिया न्यूज़,चंडीगढ़/दिल्ली(MP Kartik Sharma raised the issue of pollution in rivers): युवा सांसद कार्तिक शर्मा निरंतर जनसरोकार से मुद्दे उठा रहे हैं। इसी कड़ी में सदन में उन्होंने नदियों में प्रदूषण और अपशिष्ट पदार्थों के नदियों में विसर्जन का मुद्दा उठाते उठाते हुए सवाल पूछा कि इसको रोकने के लिए क्या क्या कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही पूछा कि नदियों में अपशिष्ट पदार्थ बहाने वाली इंड्स्ट्रियल यूनिट्स का क्या आंकड़ा है और इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।
इसका जवाब देते हुए जल शक्ति राज्य मंत्री बिश्वेश्वेर टुडु ने जवाब देते हुए कहा कि जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए अधिनियमों का प्रावधान किया गया है और औधोगिक इकाइयों के लिए इनकी कड़ाई से अनुपालना जरूरी है। इनकी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अस्तित्व में हैं। जल प्रदूषण की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए अन्य बातों के साथ साथ विशिष्ट निर्वहन मानकों की सूचना जारी करना, उद्योगों के वर्गीकरण के लिए मानदंडों में संशोधन करना और सभी केंद्रीय व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इसको अपनाने के लिए निर्देश जारी करना, सहमति जारी करना और उद्योगों को तकनीकी प्रगति द्वारा अपने अपशिष्ट जल उत्पादन को काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना है।
आगे जानकारी में बताया गया कि देश भर में 2859 प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों की पहचान की गई है। इनमें से 2197 इकाई चालू हैं तो 662 अपने आप बंद हो गई हैं। संचालित इकाइयों में में 2059 नियमों की अनुपालना कर रही हैं और 53 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा 66 इकाइयों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Abdu Rozik Shares good news : बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोज़िक ने शेयर की हाइट बढ़ने की गुड न्यूज
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Veer Bal Diwas 2024 : वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Municipal Elections : हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Holidays Calendar Release : हरियाणा सरकार ने साल 2025 के…
निवेशक और खरीदारों के लिए यह समय हो सकता है महत्वपूर्ण India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Beer Canter Seize : महेंद्रगढ़ में आज सीआईए पुलिस ने अवैध…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Taunts MSP : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह…