इंडिया न्यूज, लंदन।
Nawaz Sharif Attacked Again पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल लगातार बना हुआ है। बीते कल ही वहां राष्ट्रपति ने नेशनल एसेंबली भंग करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही 90 दिन में आम चुनाव कराने का ऐलान किया। दूसरी तरफ ब्रिटेन में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Former Prime Minister Nawaz Sharif) पर हमले लगातार जारी हैं।
बीते कल एक युवक ने उन पर मोबाइल फेंककर उन्हें चोटिल करने का प्रयास किया, जिसमें उनका बॉडीगार्ड घायल हो गया था। वहीं आज एक बार फिर से करीब 20 लोगों ने उनके ब्रिटेन स्थित ऑफिस में हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों में से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी हमलावर पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के बताए जा रहे हैं। ज्ञात रहे कि नवाज शरीब पाकिस्तान मुस्लिम लीग के संस्थापक है और इस समय उनके छोटे भाई को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखा जा रहा है। ऑफिस के बाहर जमकर हुई हिंसानवाज शरीफ पर हमला करने आए हमलावरों की गाड़ियों पर पीटीआई (इमरान खान) पार्टी के झंडे लगे हुए थे और हमलावरों ने मुंह ढके हुए थे। इस दौरान जब वे नवाज शरीफ के ऑफिस में घुसने लगे तो कार्यकर्ता ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस हमले में नवाज शरीफ के दो कार्यकर्ता और 3 हमलावर गंभीर रूप से घायल हो गए।