इंडिया न्यूज, No Fly Zone in Chandigarh: 6 और 8 अक्टूबर को होने वाले एयर शो के मद्देनजर यूटी प्रशासन ने चंडीगढ़ इलाके को ड्रोन सहित मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) के लिए नो-फ्लाई ज़ोन अनाउंस किया है इस कार्यक्रम में विभिन्न वीवीआईपी के शामिल होने की उम्मीद है।
जिला मजिस्ट्रेट विनय प्रताप सिंह द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि 6 से 9 अक्टूबर तक पूरा शहर ड्रोन और यूएवी के लिए नो-फ्लाई जोन होगा।
यह भी पढ़ें : Air Show Chandigarh: चंडीगढ़ में 6 और 8 अक्टूबर को एयर शो के दौरान बस सेवा में कटौती
आदेश के अनुसार विस्फोटकों से लैस ड्रोन जैसे यूएवी का इस्तेमाल करके आतंकी हमलों का एक नया खतरा सामने आया था। यूएवी के इस्तेमाल से विमान की सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है। जैसे यूएवी और ड्रोन के लिए यूटी इलाके को नो-गो जोन अनाउंस करना आवश्यक था।
यह भी पढ़ें : Idol Immersion In West Bengal : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 8 लोग डूबे, कई लापता
यह भी पढ़ें : India Corona Todays Update : कोरोना केसों में उतार-चढ़ाव जारी, आज इतने केस