इंडिया न्यूज ।
North Eastern Police Academy Recruitment for Various Posts उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी । नॉर्थ ईस्टर्न पुलिस ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन निकालें है । जिसके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन करें नॉर्थ ईस्टर्न पुलिस अकादमी (एनईपीए) ने एमटीएस, पंप आपरेटर, इलेक्ट्रिशियन सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी मिलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन आफलाइन मोड में करना है। आवेदन की आखिरी तारीख 28 अप्रैल 2022 है। अधिक जानकारी के लिए नॉर्थ ईस्टर्न पुलिस अकादमी की वेबसाइट पर विजिट करें।
पदों की संख्या : 28
पद का नाम पदों की संख्या
एमटीएस (कुक) 2
एमटीएस (मसालची) 1
एमटीएस (वाटर कैरियर) 2
एमटीएस (कैंटीन) 1
एमटीएस स्वीपर 1
पंप आपरेटर 1
प्लंबर 1
इलेक्ट्रिशियन 1
लाइफ गार्ड 2
एमटीएस सईस 1
कांस्टेबल एमटी 2
कांस्टेबल मोटर मैकेनिक 4
कांस्टेबल बैंड 2
कांस्टेबल जीडी 8
एमटीएस- लेवल-1 (18000-56900)
पंप आपरेटर,प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन,लाइफ गार्ड-लेवल-2 (19900-63200)
कांस्टेबल- लेवल-1 (18000-56900)
एमटीएस-एमटीएस कैटेगरी के पदों के लिए 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड की जानकारी जरूरी है।
पंप आपरेटर- 10वीं पास। साथ ही मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
प्लंबर- 10वीं पास होने के साथ प्लंबर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट। साथ ही दो साल का प्रैक्टिकल अनुभव।
लाइफ गार्ड- 10वीं पास होने के साथ तैराकी का सर्टिफिकेट। लाइफ गार्ड या तैराक के रूप में कार्य का दो साल का अनुभव।
कांस्टेबल एमटी- 10वी पास होने के साथ लाइट व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। साथ ही तीन साल ड्राइविंग का अनुभव और मोटर मैकनिज्म की अच्छा नॉलेज होना चाहिए।
कांस्टेबल मोटर मैकेनिक- 10वीं पास होने के साथ मोटर मैकनिज्म में डिप्लोमा। साथ ही लाइट या मीडियम या हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसके अलावा वाहन रिपेयर का दो साल का अनुभव जरूरी है।
कांस्टेबल बैंड- 10वीं पास होने के साथ बिगुल या साइड ड्रम जैसे म्युजिकल स्ट्रूमेंट बजाने का अनुभव होना चाहिए।
कांस्टेबल जीडी- 10वीं पास होना चाहिए।
कांस्टेबल- 18 से 27 साल
अन्य पद- 18 से 25 साल
North Eastern Police Academy Recruitment for Various Posts
हरियाणा सरकार का बताया हनीमून पीरियड, कहा- घोषणाएं ज्यादा काम कर रही सरकार, स्पष्टीकरण दे…
मोहनलाल बड़ौली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 24 एसपी फसलों को लेकर बनाया कानून…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chaudhary Charan Singh : हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dallewal : हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता आज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : जींद से चंडीगढ़ सफर करने वाले यात्रियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : हरियाणा के रोहतक जिले के…