होम / उत्तर कोरिया में ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला केस, पूरे देश में लॉकडाउन

उत्तर कोरिया में ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला केस, पूरे देश में लॉकडाउन

• LAST UPDATED : May 12, 2022

उत्तर कोरिया में ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला केस, पूरे देश में लॉकडाउन

इंडिया न्यूज, कोरिया।
विश्वभर में 2019 से कोरोना ने कई देशों को प्रभावित किया है जिसके कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। चीन में जहां कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण करोड़ों लोग घरों में कैद हैं वहीं अब उत्तर कोरिया में ओमिक्रोन वैरिएंट का मात्र पहला केस आने पर ही उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने देश में लॉकडाउन लगा दिया है। अधिकारियों का कहना है कि एक व्यक्ति कई दिनों से बुखार से काफी पीड़ित था, जब उसकी जांच की गई तो वह कोरोना पीड़ित पाया गया जिस कारण स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया।

बाहरी व्यक्ति की सघन जांच के निर्देश

वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए किम जोंग ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और संक्रमण रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में किम जोंग उन ने अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए कि बाहर से भी भी व्यक्ति आता है उसकी सघन जांच की जाए।

यह भी पढ़ें : देश में आज 2827 नए केस

Connect With Us : Twitter Facebook