होम / Now Apply For The Posts of Prasar Bharati Till 8th April प्रसार भारती के पदों पर अब 8 अप्रैल तक करें आवेदन

Now Apply For The Posts of Prasar Bharati Till 8th April प्रसार भारती के पदों पर अब 8 अप्रैल तक करें आवेदन

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 1, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज ।

Now Apply For The Posts of Prasar Bharati Till 8th April : जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन से चूक गए थे । उनको विभाग ने एक बार और मौका दिया है । जिसके लिए उम्मीदवार 8 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है । प्रसार भारती ने न्यूज सर्विस डिवीजन (एनएसडी)आल इंडिया रेडियो, नई दिल्ली में कैजुअल असाइनमेंट के आधार पर विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विभाग की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 8 अप्रैल कर दी गई है।

इन पदों पर होगी भर्ती Now Apply For The Posts of Prasar Bharati Till 8th April

समाचार संपादक (इंग्लिश)
समाचार संपादक (हिंदी)
वेब संपादक (इंग्लिश)
वेब संपादक (हिंदी)
ग्राफिक डिजाइनर
न्यूज रीडर (इंग्लिश)

न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (हिंदी)
न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (संस्कृत)
न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (कश्मीरी)
न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (उर्दू)

न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (पंजाबी)
न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (नेपाली)
समाचार संपादक (व्यवसाय)
अंग्रेजी एंकर (व्यवसाय)
हिंदी एंकर (व्यवसाय)

उम्मीदवार योग्यता

समाचार संपादक (इंग्लिश / हिंदी), रिपोर्टर : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम एक वर्ष की अवधि के साथ पत्रकारिता में डिग्री या ग्रेजुएशन डिप्लोमा होना चाहिए।

वेब एडिटर (इंग्लिश / हिंदी) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पत्रकारिता में डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रिपोर्टिंग / संपादन कार्य में 5 साल का अनुभव।

ग्राफिक डिजाइनर : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और ग्राफिक्स क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा।

न्यूज रीडर (अंग्रेजी), न्यूज रीडर-कम-ट्रांसलेटर (हिंदी/संस्कृत/कश्मीरी/उर्दू/पंजाबी/नेपाली) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन।

न्यूज एडिटर (बिजनेस), इंग्लिश एंकर (बिजनेस), हिंदी एंकर (बिजनेस) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कम से कम एक वर्ष की अवधि के साथ पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रोफेशनल रिपोर्टिंग/संपादन कार्य में 5 वर्ष का अनुभव।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 21 से कम और 50 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग : 300/
एससी/एसटी/ओबीसी: 225/

Now Apply For The Posts of Prasar Bharati Till 8th April

READ MORE :Recruitment For Various Posts in Gargi College, Delhi University दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT