होम / Omicron Alert In World जानें इतने देशों में दस्तक दे चुका नया वेरिएंट

Omicron Alert In World जानें इतने देशों में दस्तक दे चुका नया वेरिएंट

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 2, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Omicron Alert In World विश्वभर में कोरोना वायरस का नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण परिस्थितिया बदलती दिखाई दे रही हैं। विश्व के कई देशों में यह वेरिएंट दस्तक दे चुका है। बेशक भारत में अभी तक इस वेरिएंट का कोई केस सामने नहीं आया लेकिन सरकार द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। वायरस यहां न फैले इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय फ्लाट्स पर भी 15 दिसंबर प्रतिबंद के आदेश आ चुके हैं। पूरे विश्व में इस वायरस की बात की जाए तो अब तक यह 23 देशों में एंट्री कर चुका है। World Health Organisation (WHO) ने इस बात की पुष्टि की है। इन 23 देशों में अमेरिका भी शामिल है जहां ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया। उधर भारत में भी जोखिम की श्रेणी में शामिल विभिन्न देशों से फ्लाइट्स के जरिये पहंचे 3476 यात्रियों में से छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके कारण सरकार की चिंता और बढ़ गई है।

छह यात्रियों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे (Omicron Alert In World)

केंद्र सरकार ने बताया कि देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स पर मंगलवार रात के बाद बुधवार शाम तक 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जोखिम की श्रेणी में शामिल पहुंची और इन फ्लाइटों में 3476 यात्री देश के अलग-अलग हवाई अड्डों पर पहुंचे। इनमें से कोरोना संक्रमित पाए गए छह यात्रियों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए संबंधित प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं।

ये हैं सबसे ज्यादा जोखिम वाले 11 देश (Omicron Alert In World)

भारत सरकार की ओर से 26 नवंबर को अपडेट की गई सूची के मुताबिक 11 देशों को जोखिम ग्रस्त सूची में रखा गया है। इनमें ब्रिटेन व यूरोपीय संघ के देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, इजरायल और हांगकांग शामिल हैं। पहले इस सूची में बांग्लादेश का भी नाम था, लेकिन अब उसे सूची से हटा दिया गया।

दक्षिण अफ्रीका में कोविड के रिकॉर्ड इतने मामले बढ़े (Omicron Alert In World)

विश्वभर में अगर दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो यहां कोविड से संक्रमित लोगों में 403 फीसदी की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। इसके अलावा संक्रमण दर भी10 फीसदी के पार हो गई है। वहीं, अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों में 87 फीसदी को टीका नहीं लगा है। दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ अब्दुल-करीम ने बताया कि सप्ताह के अंत तक 10,000 से अधिक दैनिक संक्रमण के मामले सामने आ सकते हैं, जिससे अगले दो से तीन सप्ताह में अस्पतालों पर भारी दबाव पड़ सकता है। उन्होंने वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए भीड़ भरे आयोजनों को रोकने की सलाह दी है। अब्दुल-करीम ने कहा कि ऐसा करने से सुपर-स्प्रेडिंग की स्थिति को नियंत्रण से बाहर किया जा सकता है।

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT