इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Omicron Alert In World पूरे विश्व में कोरोना के नए वेरिएंट से हड़कंप मचा हुआ है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो चुका है और लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। फिलहाल दुनिया के किसी हिस्से में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण अब तक मौत तो नहीं हुई, लेकिन यह अब तक 38 देशों में अपने पैर पसार चुका है। यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी यह निर्धारित करने में कई सप्ताह लगेंगे कि ओमिक्रॉन कितना संक्रामक है।
जो लोग कहीं यात्रा पर नहीं गए वे भी संक्रमित हैं। विशेषज्ञ अभी इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि ओमिक्रॉन कितना संक्रामक और खतरनाक है। अमेरिकी राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रिया, भारत, सऊदी अरब, बोत्सवाना, सिंगापुर, डेनमार्क नीदरलैंड, कनाडा, इजरायल, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, बेल्जियम, आस्ट्रेलिया, चेक गणराज्य, इटली, नार्वे, जर्मनी, ब्रिटेन, घाना, स्वीडन, स्पेन, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, जापान, पुर्तगाल, ब्राजील, यूएसए, ग्रीस, नाइजीरिया, यूएई, श्रीलंका, आयरलैंड, मलेशिया, जिम्बाब्वे, ट्यूनिशिया और मैक्सिको।
अमेरिका के राष्ट्रपति Jo Biden ने भी कहा कि यहां कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका के बीच देशवासी बूस्टर खुराक जरूर लें। उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि सभी बीमा कंपनियां घर पर कोविड-19 जांच का खर्च उठाएं और वह अमेरिका में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए जांच की अनिवार्यता को सख्त बना रहे हैं। उन्होंने कोई नई बड़ी पाबंदी लगाने की बात नहीं कही।
वैज्ञानिकों की मानें तो ओमिक्रॉन में माइल्ड लक्षण ही रहते हैं। उनमें सिरदर्द, बदन दर्द और थकावट के लक्षण होते हैं, जो कि करीब 50 हैं। इनमें 30 म्यूटेशन स्पाइक प्रोटीन मिले हैं। आम भाषा में कहें तो स्पाइक प्रोटीन के जरिए वायरस शरीर में जाता है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी निकलकर सामने नहीं आई।
Read More : Booster Dose For Fight Against Omicron ओमिक्रॉन से बचाव के लिए बूस्टर डोज की जरूरत