होम / Omicron Alert In World 38 देशों में बीमारी का प्रकोप

Omicron Alert In World 38 देशों में बीमारी का प्रकोप

• LAST UPDATED : December 4, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Omicron Alert In World पूरे विश्व में कोरोना के नए वेरिएंट से हड़कंप मचा हुआ है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो चुका है और लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। फिलहाल दुनिया के किसी हिस्से में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण अब तक मौत तो नहीं हुई, लेकिन यह अब तक 38 देशों में अपने पैर पसार चुका है। यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी यह निर्धारित करने में कई सप्ताह लगेंगे कि ओमिक्रॉन कितना संक्रामक है।

यात्रा न करने वाले भी कई लोग संक्रमित (Omicron Alert In World)

जो लोग कहीं यात्रा पर नहीं गए वे भी संक्रमित हैं। विशेषज्ञ अभी इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि ओमिक्रॉन कितना संक्रामक और खतरनाक है। अमेरिकी राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

जानें ओमिक्रॉन अभी तक किन देशों में पहुंच चुका (Omicron Alert In World)

दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रिया, भारत, सऊदी अरब, बोत्सवाना, सिंगापुर, डेनमार्क नीदरलैंड, कनाडा, इजरायल, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, बेल्जियम, आस्ट्रेलिया, चेक गणराज्य, इटली, नार्वे, जर्मनी, ब्रिटेन, घाना, स्वीडन, स्पेन, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, जापान, पुर्तगाल, ब्राजील, यूएसए, ग्रीस, नाइजीरिया, यूएई, श्रीलंका, आयरलैंड, मलेशिया, जिम्बाब्वे, ट्यूनिशिया और मैक्सिको।

अमेरिकी बूस्टर खुराक लें : बाइडेन (Omicron Alert In World)

अमेरिका के राष्ट्रपति  Jo Biden ने भी कहा कि यहां कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका के बीच देशवासी बूस्टर खुराक जरूर लें। उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि सभी बीमा कंपनियां घर पर कोविड-19 जांच का खर्च उठाएं और वह अमेरिका में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए जांच की अनिवार्यता को सख्त बना रहे हैं। उन्होंने कोई नई बड़ी पाबंदी लगाने की बात नहीं कही।

ये हैं ओमिक्रॉन के लक्षण (Omicron Alert In World)

वैज्ञानिकों की मानें तो ओमिक्रॉन में माइल्ड लक्षण ही रहते हैं। उनमें सिरदर्द, बदन दर्द और थकावट के लक्षण होते हैं, जो कि करीब 50 हैं। इनमें 30 म्यूटेशन स्पाइक प्रोटीन मिले हैं। आम भाषा में कहें तो स्पाइक प्रोटीन के जरिए वायरस शरीर में जाता है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी निकलकर सामने नहीं आई।

Read More : Booster Dose For Fight Against Omicron ओमिक्रॉन से बचाव के लिए बूस्टर डोज की जरूरत

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Rohtak के गांव सांघी नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला
Kalka Jan Ashirwad Rally : सीएम नायब सैनी ने कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के लिए की मतदान की अपील
Haryana Assembly Elections को लेकर चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान 48.27 लाख की राशि बरामद 
CM Nayab Saini : कांग्रेस ने झूठी घोषणाओं से जनता को बरगलाया तो भाजपा ने उन घोषणाओं को सिद्ध कर दिखाया
Manohar Lal Khattar : तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद करनाल में अलग से बसाया जाएगा आईएमटी शहर
Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद
Varinder (Bulle) Shah : पानीपत शहरी कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह को मिला व्यापारी वर्ग का समर्थन, भाजपा की बढ़ी  चिंता
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox