होम / Pakistan Blast बच्चे सहित 4 लोगों की मौत

Pakistan Blast बच्चे सहित 4 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : January 20, 2022

इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद।
Pakistan Blast पाकिस्तान में गुरुवार को एक बड़ा धमाका हो गया। यह विस्फोट लाहौर के लोहारी गेट के पास हुआ। इस धमाके में अभी तक 4 लोगों की मौत हो जाने की खबर है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। वहीं इस धमाके में 25 लोग भी घायल बताए जा रहे हैं। मालूम हुआ है कि यह संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। जैसे ही धमाका हुआ जो आसपास की दुकानों और मकानों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई है।

धमाके से 1.5 फिट गहरा गड्ढा (Pakistan Blast Today)

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही विस्फोट हुआ तो जमीन में 1.5 फीट गहरा गड्ढा हो गया। घायलों को पास ही के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। विस्पोट कैसे और किसने किया इस बारे में कोई जानकारी नहीं है फिलहालपुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

25 जख्मी, 4 गंभीर (Blast In Pakistan)

इस विस्फोट में घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं अन्य घायलों के इलाज में भी डाक्टर लगे हुए हैं। लाहौर के आपरेशंस के उप महानिरीक्षक डॉ. मुहम्मद आबिद खान ने पाकिस्तान पत्रकारों को बताया कि अभी जांच प्रथम चरण में है।

Also Read : Analysis Coronavirus विश्व में कोरोना से अब तक 55.83 लाख की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook