India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal News : पलवल के पटवार भवन में लोग इन दिनों पटवारियों के समय पर नहीं मिलने से बेहद परेशान है। पटवार भवन में समय पर पटवारियों के न मिलने से लोग बिना अपना काम करवाए ही निराश होकर वापस अपने घरों के लिए लौट जाते है। बता दें पटवार भवन में पटवारियों के पहुँचने का समय सुबह 9 बजे का है, लेकिन पटवारी 10 से 11 बजे तक भी पटवार भवन में नहीं पहुँचते है। आज सुबह समय करीब सवा 10 बजे जब हमारी टीम पटवार भवन पहुँची। तो पटवार भवन में बनाए गए ज्यादातर पटवारियों के कार्यालयों के गेट पर ताले लटके हुए मिले और इस भीषण सर्दी में लोग पटवारियों का इंतजार कर रहे थे।
कुछ लोग तो पटवारियों के न मिलने से बिना अपना काम करवाए ही निराश होकर वापस अपने घरों के लिए लौट गए। समय पर पटवारियों के न मिलने से लोगों को पटवारी से तस्दीक कराने, जमाबंदी को अटेस्टेड करवाने, दाखिल खारिज व लोन आदि लेने में काफी परेशानी हो रही है।
इस भीषण सर्दी में लोग पटवार भवन में अपना काम करवाने के लिए पहुंचते हैं, परंतु उनके कार्यालयों पर लटके ताले देख लोग निराश होकर वापस अपने घरों को लौट जाते हैं। पटवार भवन पहुँचे पलवल के गांव लोहागढ़ के रहने वाले बुजुर्ग चरण सिंह की माने तो उन्होंने अपनी जमीन अपने बच्चो के नाम की थी। जिसका इंतकाल चढ़वाने के लिए वह पटवार भवन पहुँचे है। लेकिन यहां आकर उन्हें पता लगा है कि अभी तक पटवारी यहां पहुँचा ही नहीं है।
वहीं पलवल के रहने वाले सोहनलाल की माने तो वसीयत के काम से वह पटवार भवन पहुँचे है। जिस काम को करने के लिए एक साल पहले पटवारी ने उनसे एक लाख रुपये की डिमांड की। जिसकी बाद उन्होंने इसकी शिकायत सीएम विंडो पर लगाई। जिस शिकायत पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। वह अपने वसीयत के काम को करवाने के लिए पिछले डेढ़ सालों से पटवार भवन के चक्कर लगा रहे है। बावजूद इसके उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
गांव असावटा के रहने वाले चंद्रप्रकाश की माने तो वह अपने काम के लिए पिछले दो महीने से पटवार भवन के चक्कर लगा रहे है, लेकिन यहां पर उनको पटवारी नहीं मिलता है। जिसके चलते उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि पटवार भवन में चल रही पटवारियों की मनमानी पर रोक लगाई जाए। जिससे कि समय पर उनके काम हो सके और बार – बार उन्हें पटवार भवन के चक्कर न लगाने पड़े।