इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Pgi Chandigarh पंजाब में कोरोना का ग्राफ नित रोज बढ़ता जा रहा है। गत दिवस ही पंजाब में 2427 नए केस सामने आए और वहीं पांच लोगों ने दम तोड़ा। पाजिटिविटी दर भी 10.20% हो गई है। उधर चंडीगढ़ पीजीआई खुद बेहाल हो गया है, क्योंकि यहां भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। कोरोना के कारण पीजीआई में कल 35 और कुल 123 डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है, जिस कारण यहां हड़कंप मच गया और पीजीआई प्रशासन ने ऐहतियात को लेकर ओपीडी बंद कर दी है।
वहीं कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर कई सख्तियां भी बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को भी अब प्रोटोकॉल के दायरे में आना होगा। श्रद्धालुओं को अब 72 घंटे पहले की कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी जरूरी होगी। इस बारे में पाकिस्तान ने भारत के इमीग्रेशन विभाग को पत्र लिख इसे सुनिश्चित करने को कहा है। ये नियम आज से ही लागू हो गए हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि देश में ओमिक्रॉन की वजह से तीसरी लहर भी शुरू हो चुकी है और कोविड-19 के इस नए वैरिएंट के कारण दूसरी लहर की बजाए में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है।
Also Read: Corona Cases Today देश में 1,17,100 केसों ने बढ़ाई चिंता