India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pundri’s SHO Suspended : हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है और पार्टियों के बड़े नेता अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए हर सम्भव कोशिश कर रहे है। बड़ी-बड़ी जनसभाओं और रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा के लिए कैथल जिला के पुंडरी हलके में दीपेंद्र हुड्डा प्रत्याशी सुल्तान जडौला के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे थे, लेकिन वहां कुछ लोग फोटो के चक्कर में हेलिकॉप्टर पर चढ़ गए,जिससे हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने में परेशानी होने लगी। वहीं इस मामले में दीपेंद्र हुड्डा के हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी मुताबिक कैथल एसपी राजेश कालिया ने पुंडरी थाना प्रभारी राम निवास को वीआईपी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है। पुंडरी थाना प्रभारी पर आरोप है कि हेलिकॉप्टर की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे। बताया जा रहा है कि सीआईडी की रिपोर्ट के बाद कैथल एसपी को मामले की पूरी जानकारी हुई। उन्होंने दीपेंद्र की सुरक्षा में चूक और ड्यूटी में कोताही बरतने का मामला सामने आने पर एसएचओ को निलंबित कर दिया।
बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को पुंडरी से कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान जड़ौला के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करने पहुंचे थे। दीपेंद्र हुड्डा के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग गांव पाई में करवाई गई थी। इसके बाद वह गाड़ी से जनसभा में पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान एसएचओ राम निवास ने हेलीकॉप्टर को पुख्ता सुरक्षा नहीं उपलब्ध करवाई, जिसके कारण लोग हेलिकॉप्टर पर बैठकर फोटो खिंचवाते रहे।
जनसभा खत्म होने के बाद जब दीपेंद्र हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे तो वहां लोगों की बहुत भीड़ लगी थी। उन्हें संभालने पुलिस के भी पसीने छूट गए। हालांकि जैसे तेसे पुलिस ने लोगों को किनारे कर दीपेंद्र को हेलीकॉप्टर तक पहुंचाया। दीपेंद्र हेलिकॉप्टर में सवार हो गए, तब भी कई लोग हेलिकॉप्टर पर चढ़े रहे। ऐसे में हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने में बाधा आ रही थी। पुलिस ने काफी मशक्क्त के बाद लोगों को हेलिकॉप्टर से उतारा। इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Disease: हरियाणा के करनाल जिले में डेंगू के मामलों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Under -17 School National Championship : 16 से 20 नवंबर तक…
शिक्षा मंत्री ने किया लोगों का धन्यवाद- मेरा हर पल लोगों के लिए समर्पित शिक्षा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Reel: हरियाणा के पानीपत में रविवार, 24 नवंबर को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Police Constable Murder Case : किरण पाल ने अपने मर्डर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gaurav Gautam: पलवल में 24 नवंबर को खेल मंत्री गौरव…