India News (इंडिया न्यूज),Chaurasia Shyamsundar Das,दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीजेपी सांसद एवं कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के चल रहे धरने को समर्थन करने के लिए जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुंदर दास खूंटा अपने दल, बल के साथ पहुंचे और उन्होंने यौन उत्पीड़न की शिकार महिला पहलवानों को अपना समर्थन दिया। उन्होंने पहलवानों को संबोधित करते हुए कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को नैतिकता के आधार पर दो महीने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था लेकिन उनकी हठधर्मिता और अहंकार इस कदर है कि वह इस पद से इस्तीफा नहीं देना चाहते, जाहिर सी बात है जब तक वह इस्तीफा नहीं देंगे निष्पक्ष जांच होना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप उन पर लगाए हैं जिसमें से एक नाबालिक महिला पहलवान भी शामिल है। यौन उत्पीड़न के साथ ही उन पर पास्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें कानूनन तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए। लेकिन सरकार का सिस्टम उन्हें बचा रहा है, हालांकि वह गिरफ्तारी से लंबे समय तक बच नहीं सकते। उन्होंने कहा कि देश की महिला पहलवान जब मेडल लेकर आती हैं तो, पूरा देश उन पर गर्व करता है लेकिन जब आज उन्हें न्याय दिलाने की बात हो रही है तो सरकार ही आरोपी सांसद का बचाव करने में जुटी है।
चौरसिया ने देशभर के पहलवानों से अपील करते हुए कहा कि वह जिला स्तर पर भी महिला पहलवानों के समर्थन में धरना- प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपे। ताकि आरोपी सांसद को गिरफ्तार करने के लिए सरकार पर दबाव बनाए जा सके।
चौरसिया श्यामसुंदर दास ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा है कि जंतर-मंतर पर पीड़ित पहलवानों के मामले में हस्तक्षेप करें और उनको न्याय दिलाएं। उन्होंने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री की ओर देख रहा है और उनसे अपेक्षा कर रहा है कि वह जरूर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए उचित कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।
यह भी पढ़ें : Women Wrestlers: महिला रेसलर्स का केस में सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जज से जांच की मांग भी कर दी खारिज
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Live in Relationship: प्यार, तकरार और फिर प्रेमिका की बेरहमी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Parliament Winter Session: भारत की संसद का शीतकालीन सत्र कल,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…