इंडिया न्यूज, PSSSB VDO Recruitment 2022(Punjab): पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने बीडीओ व ग्राम सेवक के 792 पदों के लिए भर्ती निकाली है। बोर्ड ने उम्मीदवारों को पउनकों आवेदन करने का एक और मौका प्रदान किया हैं, PSSSB ने इन पदों के लिए आवेदन की तिथी को बढ़ाकर 10 जुलाई तक निर्धारित कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन शुल्क श्रेणीनुसार निर्धारित किया गया हैं । इसकी जानकारी संबंधित वेबसाइट पर देख सकते हो । जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहता हैं वह जारी अधिसूचना अवश्य देख लें।
रिक्ति का नाम ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) / ग्राम सेवक
कुल रिक्ति 792 पद
जनरल: 1000/-
एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस: 250/-
ईएसएम: 200/-
पीएच: 500/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान-आनलाइन आवेदन मोड द्वारा
आवेदन प्रारंभ: 15 मई 2022
पंजीकरण की अंतिम तिथि (विस्तार): 10 जुलाई, 2022
परीक्षा आयोजित की गई: जल्द ही उपलब्ध
प्रवेश पत्र जारी: जल्द ही उपलब्ध
आयु सीमा के बीच: 18-37 वर्ष 01-01-2022 के अनुसार
पीएसएसएसबी वीडीओ भर्ती 2022 नियमों के अनुसार आयु में छूट।
रिक्ति का नाम पात्रता विवरण कुल पद
ग्राम विकास आयोजक (वीडीओ) / ग्राम सेवक 12 वीं कक्षा द्वितीय श्रेणी के साथ
या
स्नातक एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ- 792
लिखित परीक्षा।
दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा।
अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना/विज्ञापन देखें।
ये भी पढ़े: UPSSSC PET 2022 नोटिफिकेशन जारी, जानिए आवेदन अंतिम तिथि
हरियाणा सरकार ने जेल में बैठे कैदियों को बड़ी राहत दे दी है। जी हाँ…
विधान सभा के नेवा सेवा केंद्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा विधायकों को…
हरियाणा से लगातार आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में रात के अँधेरे…
संसद में कई मुद्दों को लेकर लगातार पक्ष विपक्ष में बहस जारी थी। ऐसे में…
किसानों को लेकर इस समय देशभर में माहौल गरमाया हुआ है। लगातार किसान अपनी मांगों…
हरियाणा के लगभग सभी विधायक और मंत्री इस समय एक्शन मोड में हैं। वहीँ इस…