होम / Punjab New DGP वीरेश कुमार भवरा पंजाब के डीजीपी नियुक्त

Punjab New DGP वीरेश कुमार भवरा पंजाब के डीजीपी नियुक्त

• LAST UPDATED : January 8, 2022

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।

Punjab New DGP चुनावों की तिथियों की घोषणा होने से ठीक पहले पंजाब डीजीपी के पद पर वीरेश कुमार भवरा नियुक्त कर दिया है। बता दें कि भवरा 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इस समय डीजीपी होमगार्ड तैनात हैं। वे विजिलेंस चीफ के तौर पर भी कार्यरत रहे हैं। ज्ञात रहे कि वे 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भी चुनाव आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे।

सिद्धू के चहेते अफसर पर गिरी गाज (Punjab New DGP)

पंजाब में सीएम चरणजीत चन्नी ने कमान संभालने पर जब अपने पसंदीदा अधिकारी इकबाल प्रीत सिंह सहोता को कार्यकारी डीजीपी नियुक्त किया तो नवजोत सिंह सिद्धू को यह मंजूर नहीं हुआ। उन्होंने तो इस दौरान प्रधान पद से अपना इस्तीफा भी कांग्रेस आलाकमान को भेज दिया था। असल में सिद्धू सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को डीजीपी बनाना चाहते थे लेकिन अरमान विफल हो गए।

Also Read: Corona Cases Today देश में 1,17,100 केसों ने बढ़ाई चिंता

Connect With Us: Twitter Facebook