नई दिल्ली
बीते दिन आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमेें राजस्थान ने दिल्ली को शिकस्त देते हुए मैच में जीत हासिल की, बता दें सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मोरिस ने 4 छक्कों से पूरा गेम पलट दिया और मुकाबला टीम के नाम किया।
रॉयल्स की शुरुआत भी कैपिटल्स की तरह बेहद खराब रही, टीम ने तीसरे ओवर में ही 13 रन पर दो विकेट गंवा दिए, क्रिस वोक्स ने मनन वोहरा को 9 रन और जोस बटलर को 2 रन पर कैच आउट कर दिया, पारी का चौथा ओवर लेकर आए कगिसो रबाडा ने टीम को तीसरे झटके के रूप में कप्तान संजू सैमसन 4 रन बनाकर धवन के हाथों कैच दे बैठे, टीम 19 रन ही जोड़ सकी थी कि तेज गेंदबाज आवेश खान ने चौथा झटका दिया, उन्होंने अपना पहला शिकार शिवम दुबे को बनाया।
इसके बाद अगले ओवर में आवेश ने रियान पराग को पवेलियन भेज दिया। 42 रन पर राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। शिवम 7 और पराग 5 बॉल खेलकर सिर्फ 2-2 रन ही बना सके। डेविड मिलर ने एक छोर संभाले रखा।
उन्होंने राहुल तेवतिया के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए छठे विकेट के लिए 33 बॉल पर 48 रन की पार्टनरशिप की। रबाडा ने 90 के स्कोर पर छठा झटका दिया। उन्होंने क्रीज पर जम चुके तेवतिया को 19 रन पर पवेलियन भेज दिया।
आखिरी 3 ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 34 रन की जरूरत थी। 3 विकेट बाकी थे। क्रिस मॉरिस और जयदेव उनादकट क्रीज पर मौजूद थे। दोनों मैच जिताकर नाबाद लौटे।