इंडिया न्यूज ।
RBI Mains Requirement : जिन्होंने RBI के पदों के लिए आवेदन किया था । वह 29 अप्रैल से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है । पदों की संख्या (950 posts) के लिए आरबीआई ने उम्मीदवारों से आवदेन मांगें थे । जिसके लिए 17 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया चालू हो गई थी जो 8 मार्च 2022 तक जारी रही। आरबीआई (RBI) की मेंस परीक्षा मई 2022 को लेनी सुनिश्चित की गई है । बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित है ।
सामान्य, ओबीसी उम्मीदवार: 450/-
एससी, एसटी उम्मीदवार: 50/-
पीएच उम्मीदवार: 50/-
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 17 फरवरी 2022
पंजीकरण की अंतिम तिथि : 08 मार्च 2022
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 08 मार्च 2022
परीक्षा तिथि: 26-27 मार्च 2022
प्रवेश पत्र : 21 मार्च 2022
परिणाम : 21 अप्रैल 2022
मुख्य परीक्षा तिथि: मई 2022
मेन्स एडमिट कार्ड: 29 अप्रैल 2022
परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग,ई चालान शुल्क मोड के माध्यम से करें।
न्यूनतम आयु: 20 वर्ष।
अधिकतम आयु: 28 वर्ष।
आयु में छूट के लिए अधिसूचना पढ़ें।
उम्मीदवारों के पास 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री है।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
कुल रिक्ति: 950 पद
पद का नाम कुल पद
सहायक 950
कार्यालय वार रिक्ति विवरण
कार्यालय का नाम सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस एससी एसटी कुल पद
अहमदाबाद 16 9 3 4 3 (2) 35
बंगलौर 43 4 7 11 9 (1) 74
भोपाल 10 0 3 7 11 (5) 31
भुवनेश्वर 12 0 3 6 10 (2) 31
चंडीगढ़ 31 19 8 19 1 78
चेन्नई 27 20 6 13 0 66
गुवाहाटी 10 0 3 2 17 (7) 32
हैदराबाद 16 10 4 7 3 (1) 40
जयपुर 26 4 4 13 1 48
जम्मू 5 3 1 0 3 (1) 12
कानपुर और लखनऊ 53 36 13 28 1 131
कोलकाता 11 0 2 9 (1) 4 26
मुंबई 74 0 13 0 41 (25) 128
नागपुर 22 10 5 5 14 (2) 56
नई दिल्ली 31 18 7 19 0 75
पटना 25 0 3 1 (1) 4 33
तिरुवनंतपुरम और कोच्चि 28 13 5 7 1 54
(RBI Mains Requirement )
ये भी पढ़े : BSSC खान निरीक्षक पदों के प्रवेश पत्र जारी, जानिए कब और किस शिफ्ट में होंगी परीक्षा
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…