होम / Road Accident In Rohtak : साइकिल से स्कूल जा रही थी छात्रा, बेलगाम मिनी ट्रक ने मार दी टक्कर, मौत

Road Accident In Rohtak : साइकिल से स्कूल जा रही थी छात्रा, बेलगाम मिनी ट्रक ने मार दी टक्कर, मौत

BY: • LAST UPDATED : September 28, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident In Rohtak : राेहतक में एक हादसा हो जाने का मामला सामने आई है। इस हादसे में एक स्कूली बच्ची को अपनी जान गवानी पड़ी है। जी हां, रोहतक के शिवाजी कॉलोनी थाना क्षेत्र में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की एक छात्रा कोएक मिनी ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। बुरी तरह से कुचले जाने पर छात्रा की मौत हो गई।

Road Accident In Rohtak : परिजनों ने किया जमकर हंगामा

वहीं घटना का जैसे ही परिजनों को पता चला तो वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकिर किसी तरह उन्हें शांत किया। पुलिस ने छात्रा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी मिनी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पीड़ित पिता कार्तिक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बेटी रक्षित 9वीं कक्षा में पढ़ती थी और वह सुबह अपनी साइकिल से स्कूल जा रही थी कि रास्ते में एक बेलगाम मिनी ट्रक ने उसकी साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Panipat News : पति ने कर दिया फिर इतना बड़ा कांड, आप हो जाएंगे हैरान

Fire in Firecracker Factory : सोनीपत के इस गांव में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्टरी में लगी आग, इतने लोगों की गई जान, भगदड़

Haryana Crime: हरियाणा में शिक्षक ने छात्र की बुरी तरह पिटाई की, कान का पर्दा फटा, बहते खून के साथ मासूम को 3 घंटे क्लास में बैठाया