होम / Share Market 776 प्वाइंट की तेजी के साथ 58,461 पर बंद Sensex

Share Market 776 प्वाइंट की तेजी के साथ 58,461 पर बंद Sensex

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 2, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Share Market आज साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में बहार आई और लगातार दूसरे दिन बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 776 प्वाइंट की तेजी के साथ 58,461 पर बंद हुआ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 234 अंक उछलकर 17,401 पर बंद हुआ। कारोबारी दिन के दौरान Sensex 800 अंक तक उछला था। बाजार का मार्केट कैप 262.60 लाख करोड़ रुपए रहा। इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स 97 अंकों की तेजी के साथ 57,781 पर खुला था। जबकि निफ्टी ने मामूली 7.85 अंक या 0.05 फीसदी की उछाल के साथ 17,174.75 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। इसके कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 229 अंक चढ़ गया और निफ्टी भी 17,200 के पार पहुंच गया था। आज सेंसेक्स के 30 में से केवल 2 शेयर्स एक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक गिरावट में रहे जबकि 28 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए। ऌऊऋउ और पावर ग्रिड के शेयरों में 4-4 प्रतिशत की तेजी आई। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और बजाज आटो का शेयर दो से ढाई प्रतिशत तक बढ़ा।

लगातार दूसरे दिन रही तेजी (Share Market)

बता दें कि एक दिन पहले भी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। बुधवार को Sensex 619.92 अंक या 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 57,684.79 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 183.70 अंक या 1.08 फीसदी की उछाल के साथ 17,166.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

Also Read: Snowfall In Himachal ठंड बढ़ी, कई रास्ते बाधित

Also Read : Cyclone Alert आंध्र और ओडिशा पर ‘जवाद’ का खतरा

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT