होम / विचाराधीन 33 किलोवॉट की नारा लाइन विचाराधीन !

विचाराधीन 33 किलोवॉट की नारा लाइन विचाराधीन !

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 16, 2021

संबंधित खबरें

चंडीगढ़

हरियाणा सरकार के बिजली मंत्री ने 33 किलोवॉट मतलौडा-नारा लाइन के बारे में बात करते हुए कहा कहा है कि इसराना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतलौडा-नारा में निर्मित शिव गऊशाला के ऊपर से गुजर रही 33 किलोवाट मतलौडा-नारा लाइन को शिफ्ट करने का एक प्रस्ताव विचाराधीन है,

हरियाणा के बिजली मंत्री हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान विधायक बलबीर सिंह के लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे, उन्होंने कहा कि शिव गऊशाला ने राईट-ऑफ-वे की उपलब्धता और अनुमानित राशि जमा करवाने के लिए अपनी सहमति प्रस्तुत की है, अनुमानित राशि जमा करवाने के बाद इस लाइन की शिफ्टिंग का कार्य शुरू किया जाएगा, और यह कार्य दो महीनों के अन्दर पूरा हो जाएगा, इसके अलावा,  बिजली विभाग पुरानी तारों को भी बदला जा रहा है,एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि पलवल शहर की नई एक्सटेंशन कॉलोनी में से गुजर रही 66 केवी लाइन को शिफ्ट करने के संबंध में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है फिर भी  वे अधिकारियों से इसकी शिफ्टिंग की जांच करा ली जाएगी।