विचाराधीन 33 किलोवॉट की नारा लाइन विचाराधीन !

चंडीगढ़

हरियाणा सरकार के बिजली मंत्री ने 33 किलोवॉट मतलौडा-नारा लाइन के बारे में बात करते हुए कहा कहा है कि इसराना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतलौडा-नारा में निर्मित शिव गऊशाला के ऊपर से गुजर रही 33 किलोवाट मतलौडा-नारा लाइन को शिफ्ट करने का एक प्रस्ताव विचाराधीन है,

हरियाणा के बिजली मंत्री हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान विधायक बलबीर सिंह के लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे, उन्होंने कहा कि शिव गऊशाला ने राईट-ऑफ-वे की उपलब्धता और अनुमानित राशि जमा करवाने के लिए अपनी सहमति प्रस्तुत की है, अनुमानित राशि जमा करवाने के बाद इस लाइन की शिफ्टिंग का कार्य शुरू किया जाएगा, और यह कार्य दो महीनों के अन्दर पूरा हो जाएगा, इसके अलावा,  बिजली विभाग पुरानी तारों को भी बदला जा रहा है,एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि पलवल शहर की नई एक्सटेंशन कॉलोनी में से गुजर रही 66 केवी लाइन को शिफ्ट करने के संबंध में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है फिर भी  वे अधिकारियों से इसकी शिफ्टिंग की जांच करा ली जाएगी।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

Snowfall : बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक खूब झूमे, पर्यटक स्थल सोलंग नाला में हुआ आधा फीट हिमपात

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall : सर्दियों में सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले…

20 mins ago