होम / Shimla Accident बर्फ में कार फिसलने से पांच की मौत, 2 घायल

Shimla Accident बर्फ में कार फिसलने से पांच की मौत, 2 घायल

• LAST UPDATED : January 11, 2022

इंडिया न्यूज, शिमला।

Shimla Accident हिमाचल प्रदेश में बर्फ के कारण 5 लोगों की मौत हो जाने का समाचार है वहीं इस हादसे में दो लोग भी घायल हो गए है। हादसा शिमला के चौपाल के कुपवी क्षेत्र में हुआ, जहां एक कार बर्फ से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी जिस कारण गाड़ी के परखचे उड़ गए। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत भी हो गई। इनमें दो पुरुष, दो महिला और एक बच्चा भी शामिल है। ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जाते हैं। हादसा देर शाम लगभग सवा 6 बजे हुआ।

शांगोली के पास सरहां पर हुआ हादसा (Shimla Accident)

जानकारी के मुताबिक कार हादसा कुपवी क्षेत्र की चडोली ग्राम पंचायत के शांगोली गांव के निकट सरहां नामक स्थान पर हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को निकालने का प्रयास किया। इस दौरान सिर्फ एक बच्चा घायल अवस्था में मिला, जिसने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये लोग कुपवी क्षेत्र की नौरा-बौरा पंचायत के रहने वाले थे। चौपाल के डीएसपी राजकुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। उधर, शिमला के निकट हसन वैली के पास आज देर सायं एक कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये दुर्घटना भी कार के बर्फ से फिसल जाने के कारण हुई। वही, शिमला के ही कैथू से अनाडेल सड़क पर एक कार बर्फ पर फिसल जाने से पलट गई। इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

Also Read: Corona Cases in America अमेरिका में एक दिन में 10 लाख केस, चिंता बढ़ी

Connect With Us: Twitter Facebook