होम / सिद्धू मूसे वाला मर्डर के बाद सोशल मीडिया पोस्ट से दी गई बदला लेने की धमकी

सिद्धू मूसे वाला मर्डर के बाद सोशल मीडिया पोस्ट से दी गई बदला लेने की धमकी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : June 1, 2022

नई दिल्ली। सिद्धू मूसे वाला मर्डर के बाद एक बार फिर पंजाब में गैंगवार शुरू हो सकता है. विक्की डोंगर और बंबिहा गैंग के बाद नीरज बवाना गैंग भी कथित सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये खुलकर मैदान में आ गया है. नीरज बवाना गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट में सिद्धू मूसे वाला की हत्या की निंदा करते हुए खुली धमकी देते हुए कहा कि वे दो दिन के भीतर रिजल्ट देंगे, (Sidhu Moose Wala Murder Case) हालांकि अभी ये साफ नहीं कि ये पोस्ट किसने लिखा. नीरज तिहाड़ जेल में बन्द है ,लेकिन उसके गैंग के लोग दिल्ली, हरियाणा ,पंजाब और राजस्थान में हैं,उसके गैंग के कुछ लड़के नीरज की सोशल मीडिया संभालते हैं, फेसबुक पर उसके गैंग के नाम से दर्जनों पेज बने हुए और लाखों फॉलोवर हैं. नीरज पर हत्या फिरौती के दर्जनों मामले दर्ज हैं।

वहीं महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) के तहत तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. दरअसल, गैंगस्टर ने अर्जी दाखिल कर मांग की है कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है, ऐसे में उसे सुरक्षा प्रदान की जाए और उसे पंजाब पुलिस को ना सौंपा जाए. बता दें कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

बिश्नोई ने कहा है कि उसे गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में फंसाया जा रहा है. यदि उसे पंजाब में पूछताछ के लिए ले जाया जाता है तो प्रतिद्वंद्वी गिरोह उसकी हत्या कर सकता है. ऐसे में उससे तिहाड़ जेल में ही पूछताछ की जाए और यदि वांरट के आधार पर पंजाब ले जाया जाता है तो उसकी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने का निर्देश दिया जाए. इस अर्जी के साथ ही बिश्नोई ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है।

गौरतलब है कि मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम से एक पोस्ट सामने आई, जिसमें गिरोह ने गायक की हत्या का जिम्मा लिया. पोस्ट में कहा गया था कि बदला लेने के कारण हत्या की गई है. इसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा उसे पांच दिनों के रिमांड पर ले लिया गया है. हालांकि, अब बिश्नोई खुद उक्त पोस्ट को झूठा बताते हुए कोर्ट से उसे सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT