इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) दिल्ली जोन ने दिल्ली में भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। बता दें कि एनसीबी ने दिल्ली के शाहीन बाग के जामिया नगर इलाके में एक आवासीय परिसर से 50 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता की हेरोइन को जब्त किया है। मामले में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी के उप महानिदेशक (डीडीजी) संचालन, संजय सिंह के अनुसार जब्त की गई हेरोइन अफगानिस्तान से है।
सिंह ने जानकारी देते हुए बताया एनसीबी दिल्ली जोन ने जामिया नगर, शाहीन बाग में एक आवासीय परिसर से 50 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन, 47 किलोग्राम संदिग्ध नशीला पदार्थ, कैश काउंटिंग मशीनों में 30 लाख ड्रग मनी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री को अपने कब्जे में लिया है।
47 किलोग्राम संदिग्ध नशीले पदार्थ को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने आगे कहा कि ड्रग्स को बैकपैक और जूट के बैग में रखा गया था और ई-कॉमर्स कंपनियों के पैकेट में लपेटा गया था। एजेंसी ने इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के साथ संदिग्ध संबंधों के कारण पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में भी ठिकानों पर छापेमारी की है। सिंह ने बताया कि सिंडिकेट समुद्र और सीमा मार्गों से भारत में माल की तस्करी करता था, जिसमें वे हेरोइन को वैध माल और कार्गो में छिपाते थे। बाद में सिंडिकेट के भारतीय सदस्यों द्वारा इन सामानों से हेरोइन निकाली गई।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के हाईवे पर इतनी स्पीड पर गाड़ी चलाई तो चालान आपके घर
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकारी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rising Dengue Cases: हरियाणा में डेंगू के बढ़ते मामलों ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Threat Call To Farmer: हरियाणा के मतलौडा गांव के किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Pension: हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greenfield National Highway: जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे, जो हरियाणा में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Suicide: सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार…