इंडिया न्यूज, Pakistan News: दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिस कारण पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बता दें कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि संकेतक लाइट में तकनीकी खराबी आई जिसके कारण विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया। विमान को कराची में सुरक्षित उतार दिया गया, सभी यात्री सुरक्षित हैं। एक दूसरा विमान कराची भेजा जाएगा जो यात्रियों को दुबई लेकर जाएगा।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) का कहना है कि सभी छह घटनाओं की जांच की जा रही है। पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में इस तरह की यह छठी घटना है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली से दुबई जा रहे विमान ने अपने बाएं टैंक से इंधन की मात्रा में असामान्य कमी दिखाना शुरू कर दिया था इसी कारण इसकी सुरक्षित स्थान में लैंडिंग करवाई गई।
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, 5 जुलाई, 2022 को स्पाइसजेट बी737 विमान संचालन उड़ान एसजी-11 (दिल्ली-दुबई) को एक संकेतक लाइट खराब होने के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था। विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।
यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: हत्या के बाद हत्यारोपियों ने ऐसे किया था खुशी का इजहार