होम / Sri Lanka Crisis : राष्ट्रपति गोतबाया के भागने के बाद श्रीलंका में आपातकाल, राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शन

Sri Lanka Crisis : राष्ट्रपति गोतबाया के भागने के बाद श्रीलंका में आपातकाल, राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शन

• LAST UPDATED : July 13, 2022

इंडिया न्यूज, Sri Lanka Crisis: इन दिनों श्रीलंका काफी ज्यादा आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उधर राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) आज सुबह कोलंबो से मालदीव भाग निकले हैं, जिसके बाद अब यहां के राष्ट्रपति भवन पर जनता ने अपना कब्जा जमा लिया है।

सूत्रों का मानना है कि वायुसेना के विशेष विमान से वह अपनी पत्नी व दो अंगरक्षकों के साथ जा चुके हैं। वहीं जैसे ही राष्ट्रपति के देश छोड़ने की बात सामने आई तो प्रदर्शनकारी भड़क गए हैं। हजारों प्रदर्शनकारियों ने संसद व प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गए हैं। बता दें कि राष्ट्रपति  पति आज इस्तीफा देने वाले थे कि इससे पहले ही वे परिवार सहित भाग गए।

राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे

राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे

श्रीलंका में आपातकाल लागू

इस दौरान यहां सेना व प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए हैं, जिसको लेकर श्रीलंका में आपातकाल लागू कर दिया गया है। राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भागने के बाद यहां हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी संसद और पीएम कार्यालय तक पहुंए गए हैं। राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के देश छोड़ने की खबर के बाद आम जनता में भारी उबाल देखा जा है।

गोतबाया के मालदीव भागने की वायु सेना ने की पुष्टि

वायु सेना ने गोतबाया के मालदीव भागने की पुष्टि की है। वायु सेना का कहना है कि श्रीलंका की वायु सेना ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे अपनी पत्नी के साथ मालदीव रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे, पत्नी व अंगरक्षकों के साथ पहुंचे मालदीव

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: