होम / Usha Cable Industries के संस्थापक सुनील गुप्ता ने जरूरतमंदों को की व्हीलचेयर वितरित

Usha Cable Industries के संस्थापक सुनील गुप्ता ने जरूरतमंदों को की व्हीलचेयर वितरित

• LAST UPDATED : July 24, 2023
  • स्वास्थ्य जांच शिविर एवं मानव कृत्रिम अंग वितरण शिविर आयाेजित

India News (इंडिया न्यूज़), Usha Cable Industries, नई दिल्ली : अग्रवाल सेवा संगठन दिल्ली प्रदेश के तत्वावधान में दिल्ली के गीता कालोनी सामुदायिक केन्द्र में विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर एवं मानव कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत इस शिविर के माध्यम से दिव्यांगों को व्हीलचेयर, वाकर, कृत्रिम अंग एवं जरूरतमंद लोगों को चस्में वितरित किए गए, जिसमें भारी संख्या में जरूरतमंद लोगों ने निःशुल्क शिविर का लाभ उठाया।

संगठन हर तीसरे माह अलग-अलग जगह पर जांच शिविर लगा रहा

इस कार्यक्रम में मंच का संचालन संगठन के संस्थापक अध्यक्ष योगन्द्र अग्रवाल ने किया। इस मौके पर अग्रवाल सेवा संगठन के संरक्षक एवं ऊषा केबल इण्डस्ट्रीज के संस्थापक सुनील गुप्ता ने कहा कि यह संगठन हर तीसरे महीने अलग-अलग जगह पर जांच शिविर का आयोजन करता है और शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाता है। सुनील गुप्ता ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।

ये रहे उपस्थित

इस मैके पर अग्रवाल सेवा संगठन महामंत्री विकास बंसल, कोषाध्यक्ष उज्वल जैन, संरक्षक विवके कंसल, महिला अध्यक्ष अर्चना कंसल, कार्यकारी सदस्य वीरेन्द्र अग्रवाल, कार्यकारी सदस्य पंकज गुप्ता और कार्यकारी सदस्य शशांक जैन आदि मौजूद रहे।

Tags: