सरकार गरीबों को सस्ते दाम पर अनाज मुहैया करा रही है, लेकिन अधिकारी इस पर डाका डाल रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत के गांव जाटी कलां में सामने आया है जहां पर डिपो में बंटने के लिए आए राशन की दुदर्शा देखकर उपभोक्ताओं ने लेने से मना कर दिया. और विभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया. उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले तो गला सड़ा ही राशन आ रहा था, लेकिन इस बार तो कंकड़ के साथ राशन में शीशा भी मिला हुआ है. लोगों का कहना है ये अनाज इंसान तो क्या जानवरों को भी नहीं खिलाया जा सकता.
उपभोक्ता पिछले चार महीने से विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन शिकायत का कोई असर नहीं हो रहा है. उनका कहना है घटिया किस्म के अनाज को खाकर वो लगातार बीमार हो रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उन्हें अच्छी क्वालिटी का राशन दिया जाए. प्रशासन को चेतावनी देते हुए उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही राशन की क्वालिटी नहीं बदली गई तो वो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगेके इसका विरोध करेंगे।